गांधीनगर: गुजरात में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर काफी गहमा-गहमी दिख रही है. प्रदेश में 27 साल से सरकार चला रही बीजेपी के प्रदर्शन पर सबकी निगाहें टिकी हैं. पार्टी एक बार फिर से राज्य में कमल खिलाने के लिए पूरी ताकत लगा रही है. लेकिन बागी नेता पूरा गेम बिगाड़ने में लगे हैं. बागियों पर अब बीजेपी ने सख्त एक्शन लिया है. गुजरात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने पार्टी से बगावत करने वाले 7 नेताओं को निष्कासित कर दिया है.
इन नेताओं ने पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय नामांकन किया है. पार्टी से निष्कासित होने वाले नेताओ में मधु श्रीवास्तव, अरविंद लादानी, दीनू पटेल, हर्षद वसावा और धवल सिंह झाला सहित 7 लोगों का नाम है. प्रदेश अध्यक्ष ने इसको पार्टी के विरुद्ध कार्य करने के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
-
Gujarat | BJP suspends 7 people who'd filed independent nominations for seats where the party did not allot them tickets
— ANI (@ANI) November 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Gujarat | BJP suspends 7 people who'd filed independent nominations for seats where the party did not allot them tickets
— ANI (@ANI) November 20, 2022Gujarat | BJP suspends 7 people who'd filed independent nominations for seats where the party did not allot them tickets
— ANI (@ANI) November 20, 2022
टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय भरा था पर्चा
बीजेपी के कई नेताओं ने पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय पर्चा भर दिया है. इनमें कई विधायक और पूर्व विधायक भी शामिल है. पार्टी से निष्कासित होने वाले अरविंद लदानी ने भी निर्दलीय पर्चा भरा था. प्रदेश अध्यक्ष के समझाने पर भी उन्होंने अपना नामांकन वापस नहीं लिया है. वाघोडिया से बीजेपी की टिकट पर 6 बार विधायक रहे मधु श्रीवास्तव को जब टिकट नहीं मिला, तो वे भी निर्दलीय मैदान में कूद गए थे.