कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का चुनाव प्रचार आज शाम समाप्त हो जाएगा. इस वजह से सभी राजनीतिक पार्टियां आज प्रचार में जी-जीन से जुटी हैं.
बता दें, आज वेटरन एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती का रोड शो होना था, लेकिन पुलिस की अनुमति नहीं मिलने पर मिथुन का रोड शो रद्द कर दिया गया है. परमीशन ना मिलने पर पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी में काफी असंतोष व्याप्त है. नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आज परनाश्री पुलिस स्टेशन के सामने विरोध-प्रदर्शन भी किया.
बता दें, मिथुन चक्रवर्ती को आज बेहला पश्चिम में बीजेपी उम्मीदवार सुरबंती चटर्जी के समर्थन में रोड शो करना था. इससे इतर गृहमंत्री अमित शाह अलग-अलग जगहों पर चार रोड शो करेंगे तो वहीं, सीएम ममता बनर्जी भी तीन रैलियों को संबोधित करेंगी.
बता दें, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को वोटिंग होगी. ये चुनाव पांच जिलों हुगली, हावड़ा, दक्षिण 24 परगना, कूचबिहार और अलीपुरद्वार जिलों में फैले 44 विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे हैं.
कई बड़े नेताओं की किस्मत का होगा फैसला
चौथा चरण काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इस चरण में कई बड़े नेताओं की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद हो जाएगा. वहीं, बीजेपी की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा स्टार प्रचारकों को चुनावी रण में उतारा जाए तो वहीं, टीएमसी से अकेले ममता बनर्जी विपक्षी पार्टी के नेताओं से लोहा ले रही हैं. मोर्चा की और से कांग्रेस और वाम दल के कई नेता चुनावी मैदान में उतरकर लोगों को लुभाने में जुटे हुए हैं.
पढ़ें: प. बंगाल: आज थमेगा चौथे चरण का चुनाव प्रचार, रैलियों को संबोधित करेंगे शाह और ममता
तीसरे चरण में हुई थी 77.68 फीसद वोटिंग
पश्चिम बंगाल के तीसरे चरण में भी छिटपुट हिंसा के बीच मंगलवार को जमकर वोटिंग हुई. सत्ताधारी टीएमसी और बीजेपी ने एक दूसरे के ऊपर हिंसा को लेकर आरोप-प्रत्यारोप किए. लेकिन वोटरों के उत्साह में कोई कमी नहीं नजर आई. शाम 7 बजकर 11 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार पश्चिम बंगाल में 77.68% वोटिंग दर्ज की गई थी.