नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के चुनाव प्रचार का शोर तो थम गया है, लेकिन दावे प्रति दावे अभी बाकी हैं और इन 48 घंटों में सभी पार्टियां अपने-अपने काम गिनाने की होड़ में लगी हैं. इन्हीं मुद्दों पर ईटीवी भारत ने दिल्ली में लंबे समय से राजनीति कर रहे और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह से बात की.
दिल्ली नगर निगम के चुनावी मुद्दे पर बातचीत करते हुए बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा की इतने सालों तक एमसीडी में रहने के बाद भी हमारी सत्ता के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी नहीं है ,क्योंकि हमारी पार्टी पूरे पांच साल तक जनता का ध्यान रखती है, हम लोग केजरीवाल की तरह हाईटेक प्रचार प्रसार पर मात्र पैसे खर्च नहीं करते, बल्कि लोगों के लिए काम करते हैं. हमारे नेता कार्यकर्ता लगातार लोगों की मदद करते रहते, उन्होंने कहा की मात्र विज्ञापन पर खर्च कर लोगों के दिल में जगह नहीं बनती है.
सिंह ने कहा की कूड़े को घर-घर से उठाकर पूरे साल हम उसे लैंडफिल साइट पहुंचाते हैं, तभी कूड़े का पहाड़ बना है और उसकी भी व्यवस्था की जा रही है, केजरीवाल की तरह बीजेपी सफाई अभियान मात्र विज्ञापन और कागजों पर नहीं चलाती. इस सवाल पर कि गुजरात का चुनाव हो या स्थानीय नगर निगम का चुनाव, आखिर बीजेपी के नेता सिर्फ नरेंद्र मोदी के नाम पर ही क्यों प्रचार करते हैं, जब काम किया गया तो क्या उस पर भरोसा नहीं.
पढ़ें: ईवीएम को दोष देना संकेत है कि कांग्रेस गुजरात चुनाव में हार स्वीकार कर चुकी है : मोदी
इसका जवाब देते हुए श्री आरपी सिंह ने कहा की हमारे पास नेता हैं, तभी तो हम नाम लेते हैं दूसरी पार्टियों के पास नरेंद्र मोदी की तरह लोकप्रिय नेता ही नही हैं. फिर आखिर वो किसका नाम लेंगे. उन्होंने कहा की चाहे कितने भी साल से एमसीडी में बीजेपी है, लेकिन कोई एंटी नहीं बल्कि प्रो कंबैंसी है और फिर से एमसीडी में जीत बीजेपी की ही होगी. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर आरोप लगाए हुए कहा की केजरीवाल के तीन सहायक हैं, भ्रष्टाचार में लिप्त मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और घोटाले.