नई दिल्ली : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग (BJP National General Secretary Tarun Chugh) ने शिवसेना पर निशाना साधा. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या उद्धव साहब यह तय करेंगे कि कौन कहां पूजा करेगा, कहां अरदास करेगा. यदि हमारा मन करेगा कि ऑफिस में बैठकर हनुमान जी का मनन करें तो क्या उसके लिए जजिया कर अदा करना पड़ेगा, क्या यह सीरिया या सऊदी अरबिया है जो उद्धव ऐसे नियम बना रहे हैं.
तरुण चुग ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि बाला साहब ठाकरे जो हिंदू सम्राट कहे जाते थे उनकी पार्टी शिवसेना आज तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. ये लोग अपनी संस्कृति के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. नवनीत राणा पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि एक सांसद को वॉशरूम इस्तेमाल नहीं करने दिया जा रहा. सांसद पर अत्याचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एक महिला सांसद को पानी तक नहीं पीने दिया गया.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि एक सांसद के साथ क्या व्यवहार होना चाहिए यह उद्धव सरकार को जानना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह मामला प्रिविलेज का बनता है. कसाब को आपने बिरयानी खिला दी और एक सांसद को आप पीने का पानी तक नहीं देंगे, और वह भी एक हनुमान चालीसा पढ़ने वाली महिला पर इतना अत्याचार. उन्होंने कोई गुनाह नहीं किया है जो उन्हें पानी तक नहीं पीने दिया गया. उन पर जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल किया गया. उन्होंने कहा कि यदि हनुमान चालीसा पढ़ने से मामला लॉ एन्ड ऑर्डर का बनता है तो क्या किसी महिला को जातिसूचक शब्द कहने से नहीं बनता.
2024 के लिए माहौल बनाने के आरोप पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि भाजपा ने ये मुद्दा नहीं उठाया ना ही भाजपा जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करती है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार यह बता दे कि आप महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा का पाठ नहीं कर सकते.
पढ़ें- मुंबई पुलिस ने सांसद राणा के साथ दुर्व्यवहार की खबर का किया खंडन, शेयर किया CCTV फुटेज
पढ़ें- Hanuman Chalisa Row: राणा दंपति को नहीं मिली राहत, जमानत पर अब 29 अप्रैल को सुनवाई