अमरावती (आंध्र प्रदेश) : आंध्र प्रदेश के गुंटूर में एक विधायक के समर्थकों द्वारा हिंदू आबादी वाले इलाके में एक धार्मिक स्थल को तोड़कर उसकी जगह दूसरे धर्म के पूजा स्थल बनाने का काम हो रहा है. इसकी खबर जैसे ही भाजपा को लगी, पार्टी ने विरोध शुरू कर दिया.
आंध्र प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी और राष्ट्रीय सचिव सुनील देवधर ने कहा है कि उनकी पार्टी ऐसा नहीं होने देगी. इसको लेकर देवधर में अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें एक पूजा स्थल को तोड़ते हुए दिखाया गया है.