नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने अभी पहले दो चरणों के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है. बीजेपी ने टीएमसी छोड़ बीजेपी में आए शुभेंदु अधिकारी को नंदीग्राम से टिकट दिया है. बता दें कि सीएम ममता बनर्जी भी नंदीग्राम से ही चुनाव लड़ रही हैं. उनके अलावा क्रिकेटर अशोक डिंडा को मोयना सीट से मैदान में उतारा गया है. 294 विधानसभा सीटों वाले पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से 8 चरणों में मतगदान की शुरुआत होगी.
बता दें, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति ने 57 सीटों के लिए नामों पर अपनी मुहर लगाई है. अर्जुन सिंह ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. बीजेपी ने नंदीग्राम से शुभेंदु अधिकारी को नंदीग्राम से उम्मीदवार बनाया है. वहीं, क्रिकेटर से नेता बने अशोक डिंडा को भी टिकट दिया गया है. डिंडा मोइना से चुनाव लड़ेंगे.
किसे कहां से टिकट
पहली लिस्ट में बीजेपी ने अपनी पार्टी की ओर से 57 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है. पहले चरण के लिए खेजरी सीट से शांतनु प्रमाणिक, झारग्राम से सुखमय सतपती, खडकपुर से तपन भूइया, मेदनीपुर से संबित दास को टिकट दिया है. बीजेपी ने राज्य में 200 से ज्यादा सीटे जीतने का दावा किया है.
कब-कब होंगे चुनाव
पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए 27 मार्च को वोटिंग होगी. फिर एक अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान होंगे.