ETV Bharat / bharat

Rahul Slams BRS And BJP : 'भाजपा रिश्तेदार समिति' और भाजपा ने मिलकर तेलंगाना को तबाह किया : राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बीआरएस और भाजपा पर निशाना साधा है (Rahul Slams BRS And BJP). राहुल गांधी ने कहा कि बीआरएस और भाजपा ने मिलकर तेलंगाना को तबाह किया है.

Rahul Gandhi
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी
author img

By PTI

Published : Oct 14, 2023, 2:55 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने तेलंगाना में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली एक युवती की कथित आत्महत्या की घटना को लेकर शनिवार को प्रदेश की भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार पर तीखा प्रहार किया (Rahul Slams BRS And BJP). राहुल ने आरोप लगाया कि 'भाजपा रिश्तेदार समिति' और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मिलकर राज्य को तबाह कर दिया है.

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही 23 वर्षीय युवती ने हैदराबाद के अशोक नगर स्थित अपने छात्रावास के कमरे में कथित तौर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों ने इलाके में प्रदर्शन किया.

राहुल ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'कल हैदराबाद में एक छात्रा की आत्महत्या का समाचार अत्यंत दुखद है. यह आत्महत्या नहीं, हत्या है-युवाओं के सपनों की, उनकी उम्मीदों और आकांक्षाओं की.'

उन्होंने आरोप लगाया, 'तेलंगाना के युवा आज बेरोजगारी के कारण पूरी तरह से टूट चुके हैं. पिछले 10 वर्षों में भाजपा रिश्तेदार समिति (बीआरएस) और भाजपा ने मिलकर अपनी अक्षमता से राज्य को तबाह कर दिया है.'

राहुल ने कहा, 'तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार 'जॉब कैलेंडर' जारी करेगी, एक महीने में यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) की तर्ज पर टीएसपीएससी (तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग) का पुनर्गठन करेगी और एक साल के भीतर दो लाख खाली सरकारी पदों को भरेगी. यह गारंटी है.'

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'तेलंगाना में 23 वर्षीय छात्रा की आत्महत्या से स्तब्ध और दुखी हूं. इस छात्रा ने कथित तौर पर राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं में बार-बार स्थगन और अनियमितताओं के कारण अपना जीवन समाप्त करने के लिए कठोर कदम उठाया. दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं.'

उन्होंने कहा, 'परीक्षा आयोजित करने में बीआरएस सरकार की उदासीनता के कारण तेलंगाना में हजारों युवा अभ्यर्थी निराश और क्रोधित हैं. तेलंगाना के युवा भ्रष्ट, अयोग्य और अक्षम बीआरएस सरकार को जवाबदेह ठहरा रहे हैं और इसे राज्य की सत्ता से बाहर कर देंगे.' तेलंगाना में 30 नवंबर को सभी 119 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा.

ये भी पढ़ें

Cong, BJP blame BRS govt : तेलंगाना में युवती ने की आत्महत्या, कांग्रेस और भाजपा ने बीआरएस सरकार पर साधा निशाना

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने तेलंगाना में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली एक युवती की कथित आत्महत्या की घटना को लेकर शनिवार को प्रदेश की भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार पर तीखा प्रहार किया (Rahul Slams BRS And BJP). राहुल ने आरोप लगाया कि 'भाजपा रिश्तेदार समिति' और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मिलकर राज्य को तबाह कर दिया है.

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही 23 वर्षीय युवती ने हैदराबाद के अशोक नगर स्थित अपने छात्रावास के कमरे में कथित तौर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों ने इलाके में प्रदर्शन किया.

राहुल ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'कल हैदराबाद में एक छात्रा की आत्महत्या का समाचार अत्यंत दुखद है. यह आत्महत्या नहीं, हत्या है-युवाओं के सपनों की, उनकी उम्मीदों और आकांक्षाओं की.'

उन्होंने आरोप लगाया, 'तेलंगाना के युवा आज बेरोजगारी के कारण पूरी तरह से टूट चुके हैं. पिछले 10 वर्षों में भाजपा रिश्तेदार समिति (बीआरएस) और भाजपा ने मिलकर अपनी अक्षमता से राज्य को तबाह कर दिया है.'

राहुल ने कहा, 'तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार 'जॉब कैलेंडर' जारी करेगी, एक महीने में यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) की तर्ज पर टीएसपीएससी (तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग) का पुनर्गठन करेगी और एक साल के भीतर दो लाख खाली सरकारी पदों को भरेगी. यह गारंटी है.'

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'तेलंगाना में 23 वर्षीय छात्रा की आत्महत्या से स्तब्ध और दुखी हूं. इस छात्रा ने कथित तौर पर राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं में बार-बार स्थगन और अनियमितताओं के कारण अपना जीवन समाप्त करने के लिए कठोर कदम उठाया. दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं.'

उन्होंने कहा, 'परीक्षा आयोजित करने में बीआरएस सरकार की उदासीनता के कारण तेलंगाना में हजारों युवा अभ्यर्थी निराश और क्रोधित हैं. तेलंगाना के युवा भ्रष्ट, अयोग्य और अक्षम बीआरएस सरकार को जवाबदेह ठहरा रहे हैं और इसे राज्य की सत्ता से बाहर कर देंगे.' तेलंगाना में 30 नवंबर को सभी 119 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा.

ये भी पढ़ें

Cong, BJP blame BRS govt : तेलंगाना में युवती ने की आत्महत्या, कांग्रेस और भाजपा ने बीआरएस सरकार पर साधा निशाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.