ETV Bharat / bharat

शाह, नड्डा सहित अन्य भाजपा नेताओं ने जताया विधानसभा चुनावों में जीत का भरोसा - bjp president nadda reaction after announcement of five states assembly polls date

पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेताओं ने उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में सरकार बनाने का दावा दोहराया. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने कार्यकर्ताओं से चुनाव में पार्टी के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने का आग्रह किया, वहीं भाजपा के प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करने का भी दावा किया. पार्टी के अलग-अलग नेताओं ने अलग-अलग राज्यों के लिए अपने दावे को दोहराया. पढ़िए ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट...

BJP president JP Nadda
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 6:29 PM IST

Updated : Jan 8, 2022, 10:28 PM IST

नई दिल्ली : पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अन्य नेताओं ने शनिवार को भरोसा जताया कि इन चुनावों में उनकी पार्टी को ही जनता का आशीर्वाद मिलेगा.

शाह ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, 'मुझे पूर्ण विश्वास है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की प्रदेश सरकारों द्वारा किये गए विकास और जनकल्याणकारी कार्यों पर जनता अपना विश्वास प्रकट कर भाजपा को पुनः सेवा का मौका देगी.' उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पूरी तन्मयता से केंद्र व अपनी राज्य सरकारों की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएं.

कोरोना महामारी के मद्देनजर निर्वाचन आयोग द्वारा उठाए गए कदमों का स्वागत करते हुए शाह ने कहा कि इनका पालन करना सभी राजनीतिक दलों की सामूहिक जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा स्वस्थ व सुरक्षित चुनावों के लिए संकल्पित है.' उन्होंने पांचों राज्यों की जनता से 'प्रदेश की प्रगति और देश की उन्नति में योगदान देने वाली सरकार' चुनने की अपील की.

वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP president JP Nadda) ने विश्वास जताया कि इन चुनावों में एक बार फिर भाजपा को 'प्रचंड बहुमत' के साथ जनता का आशीर्वाद मिलेगा. उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, 'आगामी विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को पुनः जनता का आशीर्वाद प्राप्त होगा. भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी और सेवा एवं विकास के कार्यों को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी.'

ये भी पढ़ें - पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव, 10 फरवरी से सात चरण में मतदान, 10 मार्च को नतीजे

निर्वाचन आयोग ने शनिवार को पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये 10 फरवरी से लेकर सात मार्च तक सात चरणों में मतदान होगा, वहीं उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में एक ही चरण में 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. मणिपुर में दो चरणों में 27 फरवरी और तीन मार्च को मतदान होगा और इन सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना 10 मार्च को होगी.

नड्डा ने चुनाव की तारीखों के ऐलान का स्वागत करते हुए भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे निर्वाचन आयोग द्वारा बताए गए कोविड और अन्य सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पूरी ताक़त से लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लें.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व अनुराग ठाकुर ने दिया बयान.

पार्टी के पंजाब प्रभारी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि पंजाब में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने जा रही है और इसी बात से वहां की कांग्रेस सरकार डरी हुई है. उन्होंने कहा कि पंजाब में पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जिस तरह की घटना घटी है उस घटना को लेकर देश के 130 करोड़ जनता चाहे वह देश में हो या विदेश में हो सभी ने चिंता जताई है और उन्हें उम्मीद है कि पंजाब के नए डीजीपी आने वाले दिनों साफ सुथरी चुनावी प्रक्रिया संपन्न कराने में सफल होंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ कांग्रेस के इशारे पर राज्य सरकार ने जो किया वह सर्वविदित है.

इस मुद्दे पर कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने 15 तारीख तक रैली और नुक्कड़ सभाओं पर लगे रोक को लेकर विरोध किया है. उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में करोना फैला हुआ है और जिस तरह से कोरोना के केसे की संख्या बढ़ी है, निश्चित ही इलेक्शन कमीशन ने उसे ध्यान में रखते हुए ही नियम बनाए हैं कमीशन ने राजनीतिक बयानबाजी के ऊपर भी विराम लगा दिया है जो अलग-अलग कयास लगा रहे थे कि अपने राजनीतिक लाभ के लिए भारतीय जनता पार्टी चुनाव फिलहाल रद्द करना चाहती है या चुनाव की तारीख आगे बढ़ाना चाहती है.

वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भाजपा पांचों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में करके पांचों राज्यों में पार्टी पहले ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करके आगे आए ऐसा हमारा प्रयास रहेगा.

केंद्रीय मंत्री व उत्तर प्रदेश के लिए पार्टी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए व सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए भाजपा का हर कार्यकर्ता लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने के लिए संकल्पबद्ध है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री की जन कल्याणकारी नीतियों और सुशासन पर जनता पुनः विश्वास दिखाएगी और सभी पांच राज्यों में भाजपा को आशीर्वाद देकर सेवा का मौक़ा देगी.'

ये भी पढ़ें - पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव, 10 फरवरी से सात चरण में मतदान, 10 मार्च को नतीजे

जिन पांच राज्यों में आज चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा की गई, उनमें पंजाब को छोड़कर शेष सभी राज्यों में भाजपा की सत्ता है. पंजाब में कांग्रेस का शासन है. भाजपा का इस संवेदनशील राज्य में लंबे समय तक अकाली दल के साथ गठबंधन रहा, लेकिन पिछले साल तीन विवादास्पद कृषि कानूनों के मुद्दों पर यह गठबंधन टूट गया था.

भाजपा ने पंजाब में पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींढसा के नेतृत्व वाले अकाली दल के एक धड़े से गठबंधन किया है. भाजपा महासचिव तुरुण चुग ने कहा कि पार्टी आगामी चुनावों में अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी और पांचों राज्यों में भारी बहुमत से सरकार बनाएगी.

नई दिल्ली : पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अन्य नेताओं ने शनिवार को भरोसा जताया कि इन चुनावों में उनकी पार्टी को ही जनता का आशीर्वाद मिलेगा.

शाह ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, 'मुझे पूर्ण विश्वास है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की प्रदेश सरकारों द्वारा किये गए विकास और जनकल्याणकारी कार्यों पर जनता अपना विश्वास प्रकट कर भाजपा को पुनः सेवा का मौका देगी.' उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पूरी तन्मयता से केंद्र व अपनी राज्य सरकारों की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएं.

कोरोना महामारी के मद्देनजर निर्वाचन आयोग द्वारा उठाए गए कदमों का स्वागत करते हुए शाह ने कहा कि इनका पालन करना सभी राजनीतिक दलों की सामूहिक जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा स्वस्थ व सुरक्षित चुनावों के लिए संकल्पित है.' उन्होंने पांचों राज्यों की जनता से 'प्रदेश की प्रगति और देश की उन्नति में योगदान देने वाली सरकार' चुनने की अपील की.

वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP president JP Nadda) ने विश्वास जताया कि इन चुनावों में एक बार फिर भाजपा को 'प्रचंड बहुमत' के साथ जनता का आशीर्वाद मिलेगा. उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, 'आगामी विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को पुनः जनता का आशीर्वाद प्राप्त होगा. भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी और सेवा एवं विकास के कार्यों को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी.'

ये भी पढ़ें - पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव, 10 फरवरी से सात चरण में मतदान, 10 मार्च को नतीजे

निर्वाचन आयोग ने शनिवार को पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये 10 फरवरी से लेकर सात मार्च तक सात चरणों में मतदान होगा, वहीं उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में एक ही चरण में 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. मणिपुर में दो चरणों में 27 फरवरी और तीन मार्च को मतदान होगा और इन सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना 10 मार्च को होगी.

नड्डा ने चुनाव की तारीखों के ऐलान का स्वागत करते हुए भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे निर्वाचन आयोग द्वारा बताए गए कोविड और अन्य सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पूरी ताक़त से लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लें.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व अनुराग ठाकुर ने दिया बयान.

पार्टी के पंजाब प्रभारी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि पंजाब में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने जा रही है और इसी बात से वहां की कांग्रेस सरकार डरी हुई है. उन्होंने कहा कि पंजाब में पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जिस तरह की घटना घटी है उस घटना को लेकर देश के 130 करोड़ जनता चाहे वह देश में हो या विदेश में हो सभी ने चिंता जताई है और उन्हें उम्मीद है कि पंजाब के नए डीजीपी आने वाले दिनों साफ सुथरी चुनावी प्रक्रिया संपन्न कराने में सफल होंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ कांग्रेस के इशारे पर राज्य सरकार ने जो किया वह सर्वविदित है.

इस मुद्दे पर कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने 15 तारीख तक रैली और नुक्कड़ सभाओं पर लगे रोक को लेकर विरोध किया है. उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में करोना फैला हुआ है और जिस तरह से कोरोना के केसे की संख्या बढ़ी है, निश्चित ही इलेक्शन कमीशन ने उसे ध्यान में रखते हुए ही नियम बनाए हैं कमीशन ने राजनीतिक बयानबाजी के ऊपर भी विराम लगा दिया है जो अलग-अलग कयास लगा रहे थे कि अपने राजनीतिक लाभ के लिए भारतीय जनता पार्टी चुनाव फिलहाल रद्द करना चाहती है या चुनाव की तारीख आगे बढ़ाना चाहती है.

वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भाजपा पांचों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में करके पांचों राज्यों में पार्टी पहले ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करके आगे आए ऐसा हमारा प्रयास रहेगा.

केंद्रीय मंत्री व उत्तर प्रदेश के लिए पार्टी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए व सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए भाजपा का हर कार्यकर्ता लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने के लिए संकल्पबद्ध है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री की जन कल्याणकारी नीतियों और सुशासन पर जनता पुनः विश्वास दिखाएगी और सभी पांच राज्यों में भाजपा को आशीर्वाद देकर सेवा का मौक़ा देगी.'

ये भी पढ़ें - पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव, 10 फरवरी से सात चरण में मतदान, 10 मार्च को नतीजे

जिन पांच राज्यों में आज चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा की गई, उनमें पंजाब को छोड़कर शेष सभी राज्यों में भाजपा की सत्ता है. पंजाब में कांग्रेस का शासन है. भाजपा का इस संवेदनशील राज्य में लंबे समय तक अकाली दल के साथ गठबंधन रहा, लेकिन पिछले साल तीन विवादास्पद कृषि कानूनों के मुद्दों पर यह गठबंधन टूट गया था.

भाजपा ने पंजाब में पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींढसा के नेतृत्व वाले अकाली दल के एक धड़े से गठबंधन किया है. भाजपा महासचिव तुरुण चुग ने कहा कि पार्टी आगामी चुनावों में अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी और पांचों राज्यों में भारी बहुमत से सरकार बनाएगी.

Last Updated : Jan 8, 2022, 10:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.