ETV Bharat / bharat

नड्डा ने कहा, यदि भाजपा सत्ता में आयी तो त्रिपुरा आर्थिक विकास नयी ऊंचाई हासिल करेगा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि त्रिपुरा में पिछले चार साल में चहुंमुखी विकास हुआ है लेकिन पार्टी 2023 में फिर से राज्य में सरकार बनाती है तो प्रदेश आर्थिक विकास की नई ऊंचाई को प्राप्त करेगा.

JP Nadda
जेपी नड्डा
author img

By

Published : Aug 29, 2022, 3:34 PM IST

Updated : Aug 29, 2022, 6:31 PM IST

अगरतला: त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) ने सोमवार को यहां कहा कि पिछले चार वर्षों के भाजपा शासन के दौरान राज्य में चहुंमुखी विकास हुआ है और अगर पार्टी 2023 में सत्ता में फिर से आती है तो प्रदेश का आर्थिक विकास 'नयी ऊंचाइयों' को छुएगा. त्रिपुरा के दो-दिवसीय दौरे पर आए नड्डा ने कहा कि भाजपा के शासन में त्रिपुरा ने बुनियादी ढांचे में व्यापक निवेश का मार्ग प्रशस्त किया और इससे राज्य में औद्योगीकरण को गति मिली.

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, 'भाजपा की राज्य और केंद्र दोनों में 'डबल इंजन' की सरकार त्रिपुरा में दोगुनी वृद्धि को बढ़ावा देगी. यह (वृद्धि) नयी ऊंचाइयों को छुएगी.' साठ-सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा में अगले साल की शुरुआत में मतदान होना है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 36 सीटों पर जीत हासिल की थी. नड्डा ने दावा किया कि राज्य में राजनीतिक हिंसा को समाप्त कर दिया गया है. उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा, 'भाजपा के नेतृत्व में त्रिपुरा में कोई राजनीतिक संघर्ष नहीं हुआ... हमें विश्वास है कि प्रदेश की जनता भाजपा को लगातार दूसरी बार दो-तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाने के लिए अपना आशीर्वाद देगी.'

त्रिपुरा के दो-दिवसीय दौरे पर आए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राज्य की प्रति व्यक्ति आय 30 प्रतिशत बढ़कर 1,30,000 रुपये प्रति वर्ष हो गई है, जो इस बात का सूचक है कि राज्य (प्रगति पथ पर) आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा, 'राज्य का वार्षिक बजट 12,600 करोड़ रुपये से बढ़कर 27,000 करोड़ रुपये हो गया है.' नड्डा ने राज्य में भाजपा नेतृत्व वाली सरकार के प्रदर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सब्सिडी दर पर धान खरीद और पीएम किसान सम्मान निधि योजना के सफल कार्यान्वयन के कारण किसानों की आय 6500 रुपये से बढ़कर 11,000 रुपये प्रति माह हो गई है.

राज्य में 35 साल लंबे वामपंथी शासन को 'काला दिन' करार देते हुए उन्होंने कहा कि (उस दौरान) आदिवासियों की अनदेखी की गई, युवाओं का शोषण किया गया और महिला सशक्तिकरण के लिए कोई कल्याणकारी कदम नहीं उठाया गया. नड्डा ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार ने पूर्वोत्तर राज्य में आतंकवाद, घुसपैठ और भ्रष्टाचार को पनपने दिया था. उन्होंने कहा, 'इस छोटे से पूर्वोत्तर राज्य में उस वक्त बंद और नाकेबंदी आम बात थी.' नड्डा ने कहा कि उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान पार्टी नेताओं, मंत्रियों, विधायकों और गठबंधन सहयोगी आईपीएफटी के नेताओं के साथ विस्तृत बैठक की.

(पीटीआई-भाषा)

अगरतला: त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) ने सोमवार को यहां कहा कि पिछले चार वर्षों के भाजपा शासन के दौरान राज्य में चहुंमुखी विकास हुआ है और अगर पार्टी 2023 में सत्ता में फिर से आती है तो प्रदेश का आर्थिक विकास 'नयी ऊंचाइयों' को छुएगा. त्रिपुरा के दो-दिवसीय दौरे पर आए नड्डा ने कहा कि भाजपा के शासन में त्रिपुरा ने बुनियादी ढांचे में व्यापक निवेश का मार्ग प्रशस्त किया और इससे राज्य में औद्योगीकरण को गति मिली.

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, 'भाजपा की राज्य और केंद्र दोनों में 'डबल इंजन' की सरकार त्रिपुरा में दोगुनी वृद्धि को बढ़ावा देगी. यह (वृद्धि) नयी ऊंचाइयों को छुएगी.' साठ-सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा में अगले साल की शुरुआत में मतदान होना है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 36 सीटों पर जीत हासिल की थी. नड्डा ने दावा किया कि राज्य में राजनीतिक हिंसा को समाप्त कर दिया गया है. उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा, 'भाजपा के नेतृत्व में त्रिपुरा में कोई राजनीतिक संघर्ष नहीं हुआ... हमें विश्वास है कि प्रदेश की जनता भाजपा को लगातार दूसरी बार दो-तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाने के लिए अपना आशीर्वाद देगी.'

त्रिपुरा के दो-दिवसीय दौरे पर आए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राज्य की प्रति व्यक्ति आय 30 प्रतिशत बढ़कर 1,30,000 रुपये प्रति वर्ष हो गई है, जो इस बात का सूचक है कि राज्य (प्रगति पथ पर) आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा, 'राज्य का वार्षिक बजट 12,600 करोड़ रुपये से बढ़कर 27,000 करोड़ रुपये हो गया है.' नड्डा ने राज्य में भाजपा नेतृत्व वाली सरकार के प्रदर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सब्सिडी दर पर धान खरीद और पीएम किसान सम्मान निधि योजना के सफल कार्यान्वयन के कारण किसानों की आय 6500 रुपये से बढ़कर 11,000 रुपये प्रति माह हो गई है.

राज्य में 35 साल लंबे वामपंथी शासन को 'काला दिन' करार देते हुए उन्होंने कहा कि (उस दौरान) आदिवासियों की अनदेखी की गई, युवाओं का शोषण किया गया और महिला सशक्तिकरण के लिए कोई कल्याणकारी कदम नहीं उठाया गया. नड्डा ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार ने पूर्वोत्तर राज्य में आतंकवाद, घुसपैठ और भ्रष्टाचार को पनपने दिया था. उन्होंने कहा, 'इस छोटे से पूर्वोत्तर राज्य में उस वक्त बंद और नाकेबंदी आम बात थी.' नड्डा ने कहा कि उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान पार्टी नेताओं, मंत्रियों, विधायकों और गठबंधन सहयोगी आईपीएफटी के नेताओं के साथ विस्तृत बैठक की.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Aug 29, 2022, 6:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.