गोरखपुर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज गोरखपुर के दौरे पर हैं. वह आज 10 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ गोरखपुर क्षेत्र के नए पार्टी कार्यालय का शुभारंभ करेंगे. कैंट थाना क्षेत्र के खोराबार के समीप सिकटौर में स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के साथ बागपत, अलीगढ़, रायबरेली, जौनपुर, संत कबीरनगर, सिद्धार्थ नगर, अयोध्या में जिला कार्यालयों का शुभारंभ भी वर्चुवल तरीके से किया जाएगा. क्षेत्रीय कार्यालय के शुभारंभ समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी चल रही है. नए कार्यालय भवन को सजाया जा रहा है. यहां बड़ी जनसभा भी होगी, जिसमें जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी शामिल होंगे. जनसभा को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष व जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह समेत भाजपा के राष्ट्रीय और प्रदेश के वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे.
गोरखपुर आ रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का ऐतिहासिक स्वागत करने की तैयारी है. एयरपोर्ट से लेकर सर्किट हाउस और नए क्षेत्रीय कार्यालय भवन तक की सड़क झंडा, बैनर और होर्डिंग से पट गई है. भाजपा कार्यकर्ता भी राष्ट्रीय अध्यक्ष का जगह जगह स्वागत करेंगे. क्षेत्रीय अध्यक्ष डा धर्मेंद्र सिंह के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली से सुबह 8.55 बजे वायु मार्ग से रवाना होंगे और गोरखपुर एयरपोर्ट पर 9.50 बजे पहुंचेंगे. यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष का ढोल, नगाड़े के साथ सांस्कृतिक टोली के साथ भाजपा नेता स्वागत करेंगे. यहां से राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्किट हाउस पंहुचेगे, जहां भाजपा की जिला और महानगर की टीम स्वागत करेगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबह 11 बजे नए क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में पहुंचेंगे. यहां पर क्षेत्र के पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करेंगे.
आधुनिक सुविधाओं से लैस है पांच मंजिला कार्यालय: नए क्षेत्रीय कार्यालय के शुभारंभ समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष व जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल गुरुवार की शाम गोरखपुर पहुंच चुके हैं. मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री संगठन क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा भी की. यह कार्यालय पांच मंजिला और आधुनिक सुविधाओं से लैस है. इसमें गोरखपुर महानगर के साथ जिला अध्यक्ष का भी कार्यालय होगा तो क्षेत्रीय अध्यक्ष यहां से संगठन के चौदह जिलों का कार्यभार देखेंगे. मीटिंग हाल से लेकर मिडिया और आईटी सेल सभी यहां से संचालित होगा. कहा जाय तो आगामी 2024 के लोक सभा चुनाव की रणनीति यहीं से बनेगी और यही चुनावी वार रूम होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप