मेरठ : जिले में आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda In Meerut) ने सपा पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि पहले तो ये कहते थे ये मोदी वैक्सीन है, हम नहीं लगवाएंगे. अब मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि कैसा लगा मोदी टीका. उन्होंने कहा जल्द ही लाल टोपी केसरिया हो जाएगी (jp nadda claims lal topi will turn saffron). कैराना के पलायन और मुजफ्फरपुर के दंगे का जिक्र करते हुए उन्होंने सपा पर हमला बोला. कहा वह दंगा तंत्र था.
उन्होंने वशंवाद की राजनीति पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा जैसी पार्टी में ही आम कार्यकर्ता पीएम, राष्ट्रीय अध्यक्ष जैसे पद तक पहुंच सकता है. बाकी आप देख लीजिए जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, बिहार सभी जगह क्षेत्रीय पार्टियां वंशवाद की राजनीति कर रहीं हैं. अगर आपको नेतृत्व करना है तो आपको किसी का बेटा, भतीजा या फिर चाचा होना जरूरी है. आजकल वंशवाद बहुत मजबूत हो गया है. अब तो पार्टी के लिए चाचा को भी छोड़ा जा रहा है.
उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. कहा कि कांग्रेस में अब भी परिवारवाद है. या तो भइय़ा जाएगा या फिर दीदी जाएगी. बाकी सब ताली बजाओ. उन्होंने कहा कि सारी पार्टियां किसी न किसी जाति और धर्म का आधार लेकर देश को खंडित करने का काम कर रहीं हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने बड़े अफसोस की बात है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की तुलना जिन्ना से की जा रही है.
उन्होंने बूथ अध्यक्षों की तारीफ करते हुए कहा कि आज आप सज-धज कर यहां आए हैं. यह बीजेपी में ही मुमकिन है. इसी पार्टी में आम आदमी भी पीएम बन सकता है. उन्होंने कोरोना काल में भाजपा की उपलब्धिय़ों को एक-एक कर गिनाय़ा. कहा कि कोरोना काल में भाजपाइय़ों ने हर वर्ग की मदद की. बुजुर्गों को घरों तक दवाइयां पहुंचाईं. दिल्ली से जब प्रवासी मजदूर चले थे तो उनके पांव में चप्पल पहनाने से लेकर घर पहुंचाने तक की व्यवस्था भाजपाइयों ने की.
उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में पीएम के नेतृत्व में जो लड़ाई लड़ी गई वह देश ही नहीं, बल्कि दुनिया को नसीहत देती है कि उनके बताए रास्ते पर ही लड़ाई लड़ी जाए. याद करो अमेरिका में स्वास्थ्य़ सेवाएं कितनी मजबूत थीं, लेकिन कोरोना की वजह से वह भी असहाय हो गया था. यूरोप तय नहीं कर पा रहा था कि जान बचाई जाए कि अर्थव्यवस्था.
ये भी पढ़ेंः PM मोदी ने बलरामपुर में चार दशक पुरानी सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का किया उद्घाटन
पीएम मोदी ने निर्णय लिया कि पहले जान बचाओ. यह फैसला लेकर उन्होंने 130 करोड़ लोगों को बचा लिया है. अब कहा कि जान भी है, जहान है. अब हम दुनिया का सबसे तेज और सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां किसी ने मास्क नहीं पहना है. यह संभव हुआ पीएम मोदीजी की वजह से.
उन्होंने पहले की सरकारों पर भी हमला बोला. उन्होंने कई बीमारियों का जिक्र करते हुए कहा कि कई टीके तो देश में 20 साल बाद आए. भाजपा शासन में कोरोना की एक नहीं, बल्कि दो वैक्सीन नौ महीने में ही उपलब्ध हो गई.
हमारे पीएम दूरदर्शी हैं. पीएम ने गरीब अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देने की व्यवस्था की है. भारत देश में एक प्रधान, एक विधान और एक संविधान का सपना उन्होंने पूरा कर दिखाया. धारा 370 और तीन तलाक को खत्म कर दिया. किसानों के हित में कई काम किए. सस्ती खाद और यूरिया उपलब्ध कराई. इसके अलावा उन्होंने भाजपा की कई उपलब्धियां गिनाईं.