ETV Bharat / bharat

बटला हाउस मुठभेड़ को फर्जी बताने के लिए माफी मांगें ममता : जेपी नड्डा - राजनीति से संन्यास

पश्चिम बंगाल के कोतुलपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि ममता बनर्जी ने बटला हाउस मुठभेड़ को फर्जी बताया था. अदालत द्वारा दोषी को मौत की सजा सुनाए जाने के बाद उन्हें माफी मांगनी चाहिए.

जेपी नड्डा
जेपी नड्डा
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 6:16 PM IST

Updated : Mar 16, 2021, 8:32 PM IST

कोलकाता : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले के कोतुलपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के बटला हाउस एनकाउंटर मामले में अदालत के फैसले को लेकर टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी को घेरा. उन्होंने कहा कि बटला हाउस मुठभेड़ को फर्जी बताने के लिए ममता बनर्जी को माफी मांगनी चाहिए.

नड्डा ने कहा कि ममता ने बटला हाउस एनकाउंटर को फर्जी बताया था और कहा था कि 'अगर यह सच साबित हुआ तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगी'. कोर्ट ने अब मामले में दोषी आरिज खान को फांसी की सजा सुनाई है. मैं ममता बनर्जी के पूछना चाहता हूं कि वह कब राजनीति से संन्यास ले रही हैं.

बता दें कि दिल्ली की एक अदालत ने 2008 के बटला हाउस मुठभेड़ मामले में दिल्ली पुलिस के निरीक्षक मोहन चंद शर्मा की हत्या के जुर्म में दोषी आरिज खान को मौत की सजा सुनाई है.

हिंदू पहचान बताने के लिए संस्कृत श्लोक का उद्घोष
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि वर्षों तक तुष्टीकरण की राजनीति करने के बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख ममता बनर्जी ने अपनी हिंदू पहचान बताने के लिए संस्कृत श्लोक का उद्घोष करना शुरू कर दिया है.

नड्डा ने आरोप लगाया कि बनर्जी ने तुष्टीकरण की राजनीति की वजह से महिषी और तेली जैसी कई ओबीसी हिंदू जातियों को आरक्षण की श्रेणी से बाहर कर दिया. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आती है, उन्हें आरक्षण की श्रेणी में शामिल किया जाएगा.

नड्डा ने आरोप लगाया कि बनर्जी 'मां, माटी मानुष' (मां, भूमि और लोग) के नाम पर चुनाव जीतीं, लेकिन पिछले एक दशक में उनकी पार्टी महिलाओं को प्रताड़ित करने, भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या करने, तानाशाही, उगाही और तुष्टीकरण की राजनीति में शामिल रही.

  • पश्चिम बंगाल के कोतुलपुर में जनसभा को संबोधित किया।

    मां, माटी, मानुष के नाम पर आयी ममता सरकार ने बंगाल की जनता के साथ धोखा किया है। प्रदेश में आने वाली भाजपा सरकार में सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास होगा। हम विकास युक्त व भ्रष्टाचार मुक्त बंगाल बनाएंगे। #EbarSonarBangla pic.twitter.com/cdO1CKu3CF

    — Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) March 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें- त्रिपुरा की तरह केरल के लोग भी लेफ्ट सरकार को करेंगे सत्ता से बेदखल : बिप्लब

उन्होंने कहा, 'मुझे बताया गया है कि ममता बनर्जी अब चंडी पाठ कर रही हैं. लेकिन पिछले 10 साल में आप अल्पसंख्यकों के तुष्टीकरण में शामिल रहीं. आपने राज्य में सरस्वती पूजा बंद कर दी और देवी दुर्गा के विसर्जन पर रोक लगा दी.'

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, 'अयोध्या में राम मंदिर के शिलांन्यास के दौरान, आपने राज्य के लोगों को पूजा करने से रोक दिया.'

कोलकाता : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले के कोतुलपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के बटला हाउस एनकाउंटर मामले में अदालत के फैसले को लेकर टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी को घेरा. उन्होंने कहा कि बटला हाउस मुठभेड़ को फर्जी बताने के लिए ममता बनर्जी को माफी मांगनी चाहिए.

नड्डा ने कहा कि ममता ने बटला हाउस एनकाउंटर को फर्जी बताया था और कहा था कि 'अगर यह सच साबित हुआ तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगी'. कोर्ट ने अब मामले में दोषी आरिज खान को फांसी की सजा सुनाई है. मैं ममता बनर्जी के पूछना चाहता हूं कि वह कब राजनीति से संन्यास ले रही हैं.

बता दें कि दिल्ली की एक अदालत ने 2008 के बटला हाउस मुठभेड़ मामले में दिल्ली पुलिस के निरीक्षक मोहन चंद शर्मा की हत्या के जुर्म में दोषी आरिज खान को मौत की सजा सुनाई है.

हिंदू पहचान बताने के लिए संस्कृत श्लोक का उद्घोष
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि वर्षों तक तुष्टीकरण की राजनीति करने के बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख ममता बनर्जी ने अपनी हिंदू पहचान बताने के लिए संस्कृत श्लोक का उद्घोष करना शुरू कर दिया है.

नड्डा ने आरोप लगाया कि बनर्जी ने तुष्टीकरण की राजनीति की वजह से महिषी और तेली जैसी कई ओबीसी हिंदू जातियों को आरक्षण की श्रेणी से बाहर कर दिया. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आती है, उन्हें आरक्षण की श्रेणी में शामिल किया जाएगा.

नड्डा ने आरोप लगाया कि बनर्जी 'मां, माटी मानुष' (मां, भूमि और लोग) के नाम पर चुनाव जीतीं, लेकिन पिछले एक दशक में उनकी पार्टी महिलाओं को प्रताड़ित करने, भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या करने, तानाशाही, उगाही और तुष्टीकरण की राजनीति में शामिल रही.

  • पश्चिम बंगाल के कोतुलपुर में जनसभा को संबोधित किया।

    मां, माटी, मानुष के नाम पर आयी ममता सरकार ने बंगाल की जनता के साथ धोखा किया है। प्रदेश में आने वाली भाजपा सरकार में सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास होगा। हम विकास युक्त व भ्रष्टाचार मुक्त बंगाल बनाएंगे। #EbarSonarBangla pic.twitter.com/cdO1CKu3CF

    — Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) March 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें- त्रिपुरा की तरह केरल के लोग भी लेफ्ट सरकार को करेंगे सत्ता से बेदखल : बिप्लब

उन्होंने कहा, 'मुझे बताया गया है कि ममता बनर्जी अब चंडी पाठ कर रही हैं. लेकिन पिछले 10 साल में आप अल्पसंख्यकों के तुष्टीकरण में शामिल रहीं. आपने राज्य में सरस्वती पूजा बंद कर दी और देवी दुर्गा के विसर्जन पर रोक लगा दी.'

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, 'अयोध्या में राम मंदिर के शिलांन्यास के दौरान, आपने राज्य के लोगों को पूजा करने से रोक दिया.'

Last Updated : Mar 16, 2021, 8:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.