वायनाड : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नीति गरीबों को सशक्त बनाने के बजाय शक्तिशाली लोगों को सशक्त करने की है.
केरल की पूठड़ी ग्राम पंचायत में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की नीति बीजेपी से अलग है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की रणनीति लोगों को मारने या नुकसान पहुंचाने की नहीं है, बल्कि यह नीति तो भाजपा और एलडीएफ की है.
केंद्र सरकार ने अमीरों को ऋण देने वालों की श्रेणी से बाहर रखा है, जबकि छोटे लोग अभी भी न्याय की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
पढ़ें :- राहुल गांधी ने ईंधन के बढ़ते दाम को लेकर केंद्र सरकार पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) को यूपीए सरकार द्वारा लाया गया था और कोई भी इस पर तर्क नहीं दे सकता है. राहुल गांधी ने जोर देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी लोगों के लिए खड़ी है और लोगों के साथ मिलकर काम करती है.