नई दिल्ली : दिल्ली के मंगोलपुरी हत्याकांड के पीड़ित परिजनों से मिलने के लिए लगातार बीजेपी का कोई न कोई नेता पहुंच रहा है. इसी सिलसिले में बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा परिवार से मिलने पहुंचे. दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और स्थानीय सांसद हंसराज हंस भी उनके साथ थे.
भारी सुरक्षा बल के बीच परिवार से मिलने पहुंचे बैजयंत पांडा ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. बैजयंत पांडा ने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि दिल्ली के सीएम ने इस हत्याकांड की निंदा तक नहीं की.
उन्होंने कहा इस हत्याकांड में बहुत भ्रम फैलाने का प्रयास किया जा रहा है. इसी का परिणाम है कि इस केस को क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है. बैजयंत पांडा ने कहा कि परिवार की यह मांग है कि इस मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई हो और जल्द से जल्द आरोपियों को सजा दी जाए.
पढ़ें- राहुल गांधी के मत्स्य मंत्रालय बयान पर भाजपा का पलटवार, न करें 'झूठ' की राजनीति
रिंकू हत्याकांड में गरमाती जा रही है राजनीति
गौरतलब है कि इस मुद्दे पर राजधानी दिल्ली में लगातार राजनीति गरमाती जा रही है. पिछले दिनों रिंकू की हत्या के बाद सबसे पहले BJP दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे. जिसके बाद कई अन्य नेता व हिंदू संगठन आगे आए थे. वहीं दिल्ली के सीएम के प्रति लोगों में नाराजगी भी बढ़ती जा रही है.