दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल की तृणमुल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार पर निशाना साधा. भाजपा ने टीएमसी को 'Talibani Mindset and Culture' बताया. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कहा, "पश्चिम बंगाल एक ऐसा प्रदेश है, जिसे 'मां, माटी, मानुष' का राज्य माना जाता है. टीएमसी सरकार के कारण, अब यह 'बम, गोली और बेटियों (को अन्याय)' की भूमि बन गई है."
उन्होंने यह भी कहा, "पश्चिम बंगाल में टीएमसी, 'तालिबानी मानसिकता और संस्कृति' (Talibani Mindset and Culture) की सरकार है. ये वहीं सरकार है, जिसके आश्रय में साल 2021 में चुनाव बाद हिंसा के नाम पर महिलाएं बदले की शिकार हुईं थीं. उनके साथ दुष्कर्म हुआ था. इतना ही नहीं, इस प्रकार के अपराधों के दोषिों को बचाने के लिए हर तरह की कोशिशें भी की गईं."
-
#WATCH | Delhi: BJP National Spokesperson Shehzad Poonawalla says, "West Bengal is a state which is considered to be of 'Maa, Maati, Maanush'. Because of TMC, it is now a land of 'Bomb, bullet and (Injustice to) beti'. There is a government of TMC, 'Talibani Mindset and Culture'.… pic.twitter.com/NS980YNXY3
— ANI (@ANI) September 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Delhi: BJP National Spokesperson Shehzad Poonawalla says, "West Bengal is a state which is considered to be of 'Maa, Maati, Maanush'. Because of TMC, it is now a land of 'Bomb, bullet and (Injustice to) beti'. There is a government of TMC, 'Talibani Mindset and Culture'.… pic.twitter.com/NS980YNXY3
— ANI (@ANI) September 29, 2023#WATCH | Delhi: BJP National Spokesperson Shehzad Poonawalla says, "West Bengal is a state which is considered to be of 'Maa, Maati, Maanush'. Because of TMC, it is now a land of 'Bomb, bullet and (Injustice to) beti'. There is a government of TMC, 'Talibani Mindset and Culture'.… pic.twitter.com/NS980YNXY3
— ANI (@ANI) September 29, 2023
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, "राजस्थान के हनुमानगढ़ में पीड़िता को आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया, कांग्रेस या आईएनडीआई गठबंधन ने इस पर क्या बयान दिया. बयानबाजी में फर्क क्यों बरता जा रहा है. क्या महिलाओं को भी राज्यों की सीमा के अनुसार बांटा जाएगा या हर महिला की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए." उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष के विधायक जौहरी लाल मीणा के बेटे पर एक छोटी लड़की के दुष्कर्म का आरोप है और राजस्थान पुलिस ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. पॉक्सो कोर्ट ने आदेश दिया उसके खिलाफ कार्रवाई हो, फिर भी राजस्थान पुलिस ने अपराधियों को बचाने की कोशिश की."
इस घटना को लेकर बनर्जी पर निशाना साधते हुए पश्चिम बंगाल के लिए भाजपा के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने ‘एक्स’ पर महिला के आंशिक रूप से जले हुए शरीर की एक कथित वीडियो क्लिप साझा की और लिखा, 'पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की यही स्थिति है.' उन्होंने कहा, "लेकिन ममता बनर्जी एक शब्द भी नहीं बोलेंगी." उन्होंने आरोप लगाया कि अगर तृणमूल कांग्रेस के संरक्षण वाले और महिला तस्करी में शामिल अपराधी इसके पीछे हैं तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी.
मालवीय ने विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के घटक दलों पर भी निशाना साधा और कहा कि क्या कांग्रेस नेता राहुल गांधी पश्चिम बंगाल में महिलाओं की रक्षा करने में विफल रहने के लिए बनर्जी पर सवाल उठाएंगे? उन्होंने कहा, "...या फिर विपक्षी गठबंधन की मजबूरी इसमें आड़े आएगी?"
पढ़ें : Sanjay Raut attacks on BJP: संजय राउत ने कहा- शिवसेना में फूट के लिए बीजेपी जिम्मेदार