जयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 2 दिन के राजस्थान दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने (BJP National Office Bearers Conference) कई कार्यक्रमों के जरिए पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को पार्टी को आगे ले जाने का मंत्र दिया. लेकिन नड्डा जाते-जाते विधायक और सांसदों को भी सीधा संदेश दे गए कि वह कुर्सी से चिपकने का लक्ष्य नहीं बनाना है, बल्कि कुर्सी को विकास का माध्यम बनाएं.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिरला ऑडिटोरियम में सुंदर सिंह भंडारी स्मारिका का विमोचन किया. इस दौरान उन्होंने भंडारी के जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि भंडारी जनसंघ की नींव रखने वाले प्रथम पंक्ति के नेताओं में थे. वह हमेशा लक्ष्य के प्रति समर्पित रहते थे. वह हमेशा कहा करते थे कि कोई भी MP या MLA हमेशा नहीं रहता है. इसलिए किसी को भी कुर्सी का लालच नहीं पालना चाहिए. जेपी नड्डा ने इशारों इशारों में यह भी कह दिया कि किसी भी एमएलए या एमपी की कुर्सी स्थाई नहीं है. किसी को भी कुर्सी से चिपकने का लक्ष्य नहीं बनाना चाहिए, बल्कि कुर्सी के जरिए किस तरह से विकास किया जाए इसका माध्यम बनना चाहिए.
21वीं सदी में रोड लाइट पर पढ़ना पड़े यह ठीक नहीं : जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है. जब आप अंधेरे में बैठते हो तभी उजाले का एहसास होता है. आज हम देश को विकास के पथ पर (BJP National President JP Nadda) आगे ले जा रहे हैं. सबका साथ सबका विकास ही पार्टी का मूल लक्ष्य है. हर घर में बिजली हो पक्के मकान हों. पीने का पानी उपलब्ध हो. इन लक्ष्यों के साथ में मोदी सरकार काम कर रही है. नड्डा ने कहा कि 21वीं सदी में अगर किसी को रोड लाइट पर बैठकर पढ़ना पड़े यह ठीक नहीं है. मोदी ने देश को नए आयाम पर खड़ा कर दिया है.
पढ़ें : भाजपा के महामंथन से चुनावी जीत के लिए निकला ये 'अमृत', कमल और मोदी ही रहेगा चुनावी फेस...नड्डा बोले- पार्टी को करेंगे गियरअप
कांग्रेस को आंखें दे सकते हैं, दृष्टि नहीं : जेपी नड्डा ने देश में लगातार हो रहे विकास के मुद्दे पर विपक्ष को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि देश हर दिन नित नए आयाम स्थापित कर रहा है. आज हम विश्व में अपनी एक अलग पहचान बनाते हुए आगे बढ़ रहे हैं. लेकिन कांग्रेस के साथियों को यह सब दिखाई नहीं देता है. नड्डा ने कहा कि कांग्रेस को हम आंखें तो दे सकते हैं, लेकिन उन्हें यह विकास दिखाई दे यह दृष्टि नहीं दे सकते. कांग्रेस देश को धर्म के नाम पर विभाजन की राजनीति कर सकती है. नड्डा ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने भाषण में यह स्पष्ट कहा है कि हमें देश के सभी वर्ग को, सभी समाज को साथ लेकर आगे बढ़ना है.
जनसंघ के संस्थापक सदस्य सुंदर सिंह भंडारी स्मारिका विमोचन के इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष (Nadda Targeted on Congress) जेपी नड्डा के साथ मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया आदि मौजूद थे.