पीलीभीत: बहेड़ी लोकसभा से बीजेपी सांसद वरुण गांधी अपनी ही सरकार की नीतियों के खिलाफ हमलावर हो रहे हैं. वरुण गांधी लगातार ट्विटर के जरिए सरकार को घेर रहे हैं. उन्होंने अब यूपी पुलिस में 4 साल से भर्ती ना आने का मामला उठाया है और छात्रों की पीड़ा को सरकार के समक्ष रखने का काम किया है.
-
4 साल से यूपी पुलिस की भर्ती का इंतजार कर रहे लाखों छात्र ओवर-एज हो चुके। ना भर्ती मिली, ना कोई उम्मीद।
— Varun Gandhi (@varungandhi80) October 29, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सोशल मीडिया पर वह लगातार अपनी आवाज उठा रहे हैं पर सुनवाई नहीं है। यही छात्र जब सड़क पर आएँगे तब उनपर ‘उपद्रवी’ होने का आरोप लगेगा।
क्या यह अन्याय नहीं है?#UP_POLICE_VACANCY
">4 साल से यूपी पुलिस की भर्ती का इंतजार कर रहे लाखों छात्र ओवर-एज हो चुके। ना भर्ती मिली, ना कोई उम्मीद।
— Varun Gandhi (@varungandhi80) October 29, 2022
सोशल मीडिया पर वह लगातार अपनी आवाज उठा रहे हैं पर सुनवाई नहीं है। यही छात्र जब सड़क पर आएँगे तब उनपर ‘उपद्रवी’ होने का आरोप लगेगा।
क्या यह अन्याय नहीं है?#UP_POLICE_VACANCY4 साल से यूपी पुलिस की भर्ती का इंतजार कर रहे लाखों छात्र ओवर-एज हो चुके। ना भर्ती मिली, ना कोई उम्मीद।
— Varun Gandhi (@varungandhi80) October 29, 2022
सोशल मीडिया पर वह लगातार अपनी आवाज उठा रहे हैं पर सुनवाई नहीं है। यही छात्र जब सड़क पर आएँगे तब उनपर ‘उपद्रवी’ होने का आरोप लगेगा।
क्या यह अन्याय नहीं है?#UP_POLICE_VACANCY
पढ़ें- ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामला, सीएम योगी को मुख्य पक्षकार बनाने की घोषणा
सांसद वरुण गांधी ने इससे पहले भी भारतीय सेना समेत कई अन्य विभागों में सालों से (Varun Gandhi UP Police did not recruit for 4 years) भर्ती लाने का मुद्दा उठाया था. देश में लगातार बढ़ रहे बेरोजगारी के मामले और कई विभागों में रिक्त पदों के आंकड़ों को भी ट्वीटर के जरिए सामने रखा था. उन्होंने बीते कुछ समय में ही बेरोजगारी का दंश झेल रहे छात्रों का ट्विटर के जरिए समर्थन किया.
पढ़ें- ढाई फीट के अजीम की मुराद हुई पूरी, नवंबर में बन जाएंगे दूल्हे राजा