मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोती झील इलाके में स्थित भूरी वाला आश्रम को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. आश्रम के स्वामित्व की लड़ाई को लेकर करीब 1 माह पूर्व स्वामी कृष्णानंद और स्वामी दर्शनानंद के बीच हिंसक विवाद हुआ था, जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए थे. पुलिस द्वारा दोनों पक्षों की तरफ से नामजद मुकदमे दर्ज कराए गए थे, वहीं सोमवार को एक बार फिर विवादित आश्रम उस समय चर्चाओं में आ गया, जब सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (BJP MP Sadhvi Pragya Thakur) विवादित आश्रम पहुंची.
सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर सोमवार को सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर भूरी वाला आश्रम पहुंची. आश्रम के ठीक सामने रहने वाले प्रसिद्ध भागवत प्रवक्ता नागेंद्र गिरी महाराज भी आश्रम के विवाद में स्वामी कृष्णानंद के पक्ष में खड़े थे. आरोप है कि इसी बात को लेकर भागवत प्रवक्ता की गैर-मौजूदगी में उनके घर पर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के सुरक्षाकर्मियों और आश्रम के कुछ लोगों द्वारा गाली गलौज करने के साथ ही अभद्रता की गई.
वहीं, भागवत प्रवक्ता की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिसमें से दो साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के सुरक्षाकर्मी बताए जा रहे हैं. वहीं, पूरे मामले को लेकर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने मथुरा पुलिस को कठघरे में खड़ा कर दिया है. उन्होंने मथुरा पुलिस पर भागवत प्रवक्ता का समर्थन करने और उनके खिलाफ षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें: सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर बोलीं- आस-पास के देशों में हो रही हलचल भारत का कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी