ETV Bharat / bharat

भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा की संदिग्ध मौत, दिल्ली में बरामद हुआ शव - भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा

भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा दिल्ली स्थित अपने आवास पर मृत पाए गए हैं. 62 वर्षीय राम स्वरूप हिमाचल के मंडी से निर्वाचित सांसद थे. उनके निधन के बाद भाजपा में शोक की लहर दौड़ गई है. शर्मा ने कथित रूप से आत्महत्या की है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शर्मा के निधन पर शोक जताया है.

भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा की मौत
भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा की मौत
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 9:52 AM IST

Updated : Mar 17, 2021, 11:52 AM IST

नई दिल्ली : भाजपा ने हिमाचल के मंडी से निर्वाचित पार्टी सांसद राम स्वरूप शर्मा के निधन के बाद संसदीय दल की बैठक टाल दी है. बता दें कि राम स्वरूप आज दिल्ली स्थित अपने आवास पर संदिग्ध स्थितियों में मृत पाए गए. राम स्वरूप शर्मा ने कथित रूप से आत्महत्या की है. हालांकि, इस संबध में प्रशासन की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

मौत के कारणों का नहीं लग सका पता

सीएम ने कहा का अभी उनकी मौत के कारणों का सही पता नहीं लग पाया है. छानबीन शुरू हो गई है. परिवार के सदस्यों के पहुंचने के बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू होगी.

भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा की संदिग्ध मौत पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री का बयान

मंडी लोकसभा क्षेत्र से दो बार सांसद रहे रामस्वरूप शर्मा ने दोनों बार बड़ी मार्जिन से जीत हासिल की थी. इस जीत में सबसे बड़ी भागेदारी उनकी सरलता, सहजता और संगठन के लोगों से अच्छे व्यवहार की था.

भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा की संदिग्ध मौत, दिल्ली में बरामद हुआ शव

शर्मा का शव दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू इलाके में स्थित गोमती अपार्टमेंट में बरामद किया गया है. बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि वह कमरे में मृत पड़े हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया है. पुलिस ने उनके द्वारा खुदकुशी की आशंका जताई है. हालांकि मौत के स्पष्ट कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा.

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राम स्वरूप शर्मा के निधन पर ट्वीट कर शोक जताया.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जताया शोक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जताया शोक

शुरुआती जानकारी के मुताबिक सांसद तनाव में थे और स्वास्थ्य संबंधी कुछ दवाएं जो तनाव से भी रिलेटिड थीं, वे ले रहे थे. ये दवाएं साइकेट्री की बताई जा रही हैं.

तीर्थ यात्रा पर हैं सांसद की पत्नी

मंडी में जब वे हाल ही में आए थे, तब भी भाजपा नेताओं ने उनकी सेहत को लेकर चिंता जताई थी. कारण ये था कि उनका वजन तेजी से कम हो रहा था. जब भाजपा नेताओं ने वजन कम होने की बाबत पूछा तो उन्होंने बात को टाल दिया. यही नहीं, जब फतेहपुर से पार्टी की मीटिंग के बाद वे दिल्ली गए तो सब कुछ नार्मल था. अब हालत ये है कि सांसद की धर्मपत्नी तीर्थ यात्रा पर गई हुई हैं. उनके बेटे जोगिंद्र नगर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.

राम स्वरूप शर्मा के करियर पर एक नजर

  • 2008-12 : नागरिक आपूर्ति निगम, हिमाचल प्रदेश में उपाध्यक्ष रहे.
  • मई, 2014 : हिमाचल प्रदेश की मंडी लोक सभा सीट से 16 वीं लोक सभा में निर्वाचित हुए.
  • 12 सितंबर, 2014 - 25 मई 2019 : विदेश मामलों की स्थायी समिति के सदस्य रहे

इसी अवधि में पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय की परामर्श समिति के भी सदस्य रहे.

  • मई, 2019 : 17 वीं लोकसभा के लिए हुए निर्वाचित (बतौर सांसद दूसरा कार्यकाल)
  • 13 सितंबर 2019 से अब तक : विदेश मामलों की स्थायी समिति के सदस्य

इसी अवधि में विदेश मंत्रालय की परामर्श समिति के भी सदस्य रहे.

नई दिल्ली : भाजपा ने हिमाचल के मंडी से निर्वाचित पार्टी सांसद राम स्वरूप शर्मा के निधन के बाद संसदीय दल की बैठक टाल दी है. बता दें कि राम स्वरूप आज दिल्ली स्थित अपने आवास पर संदिग्ध स्थितियों में मृत पाए गए. राम स्वरूप शर्मा ने कथित रूप से आत्महत्या की है. हालांकि, इस संबध में प्रशासन की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

मौत के कारणों का नहीं लग सका पता

सीएम ने कहा का अभी उनकी मौत के कारणों का सही पता नहीं लग पाया है. छानबीन शुरू हो गई है. परिवार के सदस्यों के पहुंचने के बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू होगी.

भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा की संदिग्ध मौत पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री का बयान

मंडी लोकसभा क्षेत्र से दो बार सांसद रहे रामस्वरूप शर्मा ने दोनों बार बड़ी मार्जिन से जीत हासिल की थी. इस जीत में सबसे बड़ी भागेदारी उनकी सरलता, सहजता और संगठन के लोगों से अच्छे व्यवहार की था.

भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा की संदिग्ध मौत, दिल्ली में बरामद हुआ शव

शर्मा का शव दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू इलाके में स्थित गोमती अपार्टमेंट में बरामद किया गया है. बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि वह कमरे में मृत पड़े हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया है. पुलिस ने उनके द्वारा खुदकुशी की आशंका जताई है. हालांकि मौत के स्पष्ट कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा.

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राम स्वरूप शर्मा के निधन पर ट्वीट कर शोक जताया.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जताया शोक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जताया शोक

शुरुआती जानकारी के मुताबिक सांसद तनाव में थे और स्वास्थ्य संबंधी कुछ दवाएं जो तनाव से भी रिलेटिड थीं, वे ले रहे थे. ये दवाएं साइकेट्री की बताई जा रही हैं.

तीर्थ यात्रा पर हैं सांसद की पत्नी

मंडी में जब वे हाल ही में आए थे, तब भी भाजपा नेताओं ने उनकी सेहत को लेकर चिंता जताई थी. कारण ये था कि उनका वजन तेजी से कम हो रहा था. जब भाजपा नेताओं ने वजन कम होने की बाबत पूछा तो उन्होंने बात को टाल दिया. यही नहीं, जब फतेहपुर से पार्टी की मीटिंग के बाद वे दिल्ली गए तो सब कुछ नार्मल था. अब हालत ये है कि सांसद की धर्मपत्नी तीर्थ यात्रा पर गई हुई हैं. उनके बेटे जोगिंद्र नगर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.

राम स्वरूप शर्मा के करियर पर एक नजर

  • 2008-12 : नागरिक आपूर्ति निगम, हिमाचल प्रदेश में उपाध्यक्ष रहे.
  • मई, 2014 : हिमाचल प्रदेश की मंडी लोक सभा सीट से 16 वीं लोक सभा में निर्वाचित हुए.
  • 12 सितंबर, 2014 - 25 मई 2019 : विदेश मामलों की स्थायी समिति के सदस्य रहे

इसी अवधि में पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय की परामर्श समिति के भी सदस्य रहे.

  • मई, 2019 : 17 वीं लोकसभा के लिए हुए निर्वाचित (बतौर सांसद दूसरा कार्यकाल)
  • 13 सितंबर 2019 से अब तक : विदेश मामलों की स्थायी समिति के सदस्य

इसी अवधि में विदेश मंत्रालय की परामर्श समिति के भी सदस्य रहे.

Last Updated : Mar 17, 2021, 11:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.