नई दिल्लीः उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके में एक दलित युवक मनीष की हत्या के बाद राजनीति शुरू हो गई है. रविवार को हिंदू संगठनों की तरफ से विराट हिन्दू सभा का आयोजन किया गया. इसमें पश्चिमी दिल्ली के बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा (BJP MP from West Delhi Parvesh Verma) ने एक धर्म विशेष का आर्थिक बहिष्कार करने का आह्वान किया. उन्होंने अपने संबोधन में एक समुदाय विशेष के लोगों की रेहड़ी, पटरी, दुकान, रेस्टोरेंट से सामान न खरीदने और उनका आर्थिक बहिष्कार करने की अपील लोगों से की.
प्रवेश वर्मा ने कहा कि इस समुदाय विशेश का दिमाग और तबीयत ठीक करनी है तो संपूर्ण बहिष्कार करना होगा. प्रवेश वर्मा ने इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्हें अपशब्द भी कहा.
उन्होंने कहा कि दिल्ली का मुख्यमंत्री टोपी पहन कर हिंदुओं को और हिंदुओं के भगवान को गाली देता है. उसके मंत्री कहते हैं कृष्ण और राम कोई भगवान नहीं. उसकी पूजा नहीं करना और वह बहरूपिया क**** आदमी गुजरात जाकर कृष्ण और राम का नाम लेता है.
ये भी पढ़ेंः DDC में नियुक्ति को लेकर प्रवेश वर्मा ने उठाए सवाल, नियमों की अनदेखी कर नियुक्ति करने का आरोप
बता दें, बीते शनिवार देर शाम मनीष अपने घर के पास गली में टहल रहा था. तभी कुछ लड़के वहां पहुंचे और सभी ने मिलकर चाकू से मनीष पर हमला कर दिया. खून से लथपथ हालत में उसे जीटीबी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस पूरे हत्याकांड का सीसीटीवी वीडियो में सामने आया था, जिसमें इस पूरी वारदात कैद थी. इस वारदात में पुलिस ने सुंदर नगरी इलाके के आलम, बिलाल और फैजान को गिरफ्तार किया था. इस घटना के बाद इलाके में पुलिस की तैनाती की गई है.