गाजीपुरः दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी ने आज सैदपुर विधानसभा में बीजेपी निषाद पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी सुभाष पासी के लिए लिए रोड शो किया. इसके बाद जनसभा को भी संबोधित किया. संबोधन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी और निषाद पार्टी का गठबंधन है. यहां प्रदेश में 326 सीट सैदपुर की होगी. उन्होंने कहा कि हमने कहा था मंदिर बनेगा, जो बन रहा है. 10 मार्च के बाद योगी आदित्यनाथ दोबारा सीएम पद की शपथ लेकर इतिहास रचने जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि 2017 से भी ज्यादा लहर है. इसलिए हम कर रहे हैं कि हमने कहा था कि मंदिर बनेगा. हम यह थोड़े ही कहा था कि चावल और अनाज बटेगा, कोरोना संकट में फ्री वैक्सीन लगेगी, लेकिन ये सब दिया गया. ये तभी संभव हो पाया क्यों कि इस सरकार में गुंडे और माफियाओं की लूट खत्म हो गई. अब 2022 के बाद लोगों को फ्री स्कूटी और बिजली देंगे. इसके अलावा कई अन्य योजनाओं का लाभ भी देंगे.
मनोज तिवारी ने कहा कि पश्चिम में शुरू में अखिलेश यादव की बढ़त थी. लेकिन जैसे ही उन्होंने मेरठ में दंगा कराने वाले को टिकट दे दिया तब पूरा पश्चिम बोला, अब हमें अपनी इज्जत बचानी है. पश्चिम में भारतीय जनता पार्टी उनसे से 10 सीट आगे है और दूसरे चरण में भी आगे है. क्योंकि जनता ने स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें सुरक्षा चाहिए. कोई भी गुंडे और माफियाओं को वापस नहीं लाना चाहेगा.
ये भी पढ़ें - UP Assembly Election: हमारी कोशिश गरीब बच्चे मातृभाषा में करें मेडिकल-इंजीनियरिंग की पढ़ाई: PM
वहीं प्रदेश में सीट मिलने की बात पर उन्होंने कहा कि हम लोग 325 प्लस की उम्मीद लगाए हुए हैं. हमने पिछली बार जिन सीटों को नहीं जीत पाए थे. इस बार वहां भी हमें जीत मिलती दिख रही है. इसलिए 325 प्लस सीट हो जाए तो कोई आश्चर्यजनक की बात नहीं होगी.