नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के एक पूर्व चीफ जस्टिस के खिलाफ टिप्पणी को लेकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ लोकसभा में विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया गया है. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और पीपी चौधरी ने ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ लोकसभा में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव के लिए नोटिस दिया.
यह नोटिस उन्हें भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश के आचरण के संबंध में उनके प्रतिकूल बयान के लिए दिया गया है.
सदन के अध्यक्ष को लिखे एक पत्र में भाजपा के दोनों नेताओं ने कहा कि 8 फरवरी, 2021 को टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर अपने भाषण में एक प्रतिकूल बयान दिया.
उन्होंने कर्तव्यों के निर्वहन में भारत के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के आचरण के संबंध में सदन में टिप्पणी की थी.