ETV Bharat / bharat

कैद में 'रिवाल्डो', रिहा करने के लिए विधायक ने लिखी चिट्ठी

भाजपा विधायक वनति श्रीनिवासन ने घायल हाथी रिवाल्डो (Rivaldo) को रिहा कराने के लिए तमिलनाडु सरकार (Government of Tamil Nadu) से कदम उठाने की अपील की है. इसके पहले पूर्व मंत्री और पशु अधिकार कार्यकर्ता मेनका गांधी (Maneka Gandhi) ने भी उसे रिहा करने की मांग की थी.

40
40
author img

By

Published : Jun 28, 2021, 6:33 PM IST

कोयंबटूर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक वनति श्रीनिवासन ने सोमवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन (Chief Minister MK Stalin) से अनुरोध किया कि नीलगिरि जिले के मुदुमलाई टाइगर रिजर्व (एमटीआर) में घायल हाथी रिवाल्डो को रिहा कराने के लिए कदम उठाये जाएं.
रिवाल्डो के सूंड में लगी थी चाेट
40 वर्षीय रिवाल्डो के सूंड में चाेट लगी थी. वह पिछले 10 वर्षों से सूंड पर चोट काे लिए ग्रामीणों को परेशान किए बिना नीलगिरि जिले के वजहोट्टम गांव में घूम रहा था. वन विभाग ने रिवाल्डो को बेहोश करने और पकड़ने का फैसला किया, लेकिन प्रयास व्यर्थ साबित हुए.

मद्रास उच्च न्यायालय (Madras High Court) ने दिया था उपचार कराने का निर्देश
विभाग ने तब वजहोट्टम जांच चौकी पर एक बाड़े का निर्माण किया और रिवाल्डो पांच मई को बाड़े में चला गया. मद्रास उच्च न्यायालय ने हाथी को उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया था. एक विशेषज्ञ समिति से रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद हाथी को तीन सप्ताह में रिहा करने के निर्णय का हवाला देते हुए, श्रीनिवासन ने संवाददाताओं से कहा कि पूर्व मंत्री और पशु अधिकार कार्यकर्ता मेनका गांधी ने भी सरकार से 40 दिनों से अधिक समय तक कैद में रह रहे हाथी को रिहा करने का आग्रह किया था.

इसे भी पढ़ें : सीवान: पकवलिया गांव में सनकी हाथी ने पैरों से महावत को कुचला, हुई मौत

श्रीनिवासन ने कहा कि क्योंकि हाथी ने पिछले 10 वर्षों में गांव में रहते हुए किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं पहुंचाई है, इसलिए सरकार को इसे रिहा करने के लिए कदम उठाने चाहिए.
(पीटीआई-भाषा)

कोयंबटूर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक वनति श्रीनिवासन ने सोमवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन (Chief Minister MK Stalin) से अनुरोध किया कि नीलगिरि जिले के मुदुमलाई टाइगर रिजर्व (एमटीआर) में घायल हाथी रिवाल्डो को रिहा कराने के लिए कदम उठाये जाएं.
रिवाल्डो के सूंड में लगी थी चाेट
40 वर्षीय रिवाल्डो के सूंड में चाेट लगी थी. वह पिछले 10 वर्षों से सूंड पर चोट काे लिए ग्रामीणों को परेशान किए बिना नीलगिरि जिले के वजहोट्टम गांव में घूम रहा था. वन विभाग ने रिवाल्डो को बेहोश करने और पकड़ने का फैसला किया, लेकिन प्रयास व्यर्थ साबित हुए.

मद्रास उच्च न्यायालय (Madras High Court) ने दिया था उपचार कराने का निर्देश
विभाग ने तब वजहोट्टम जांच चौकी पर एक बाड़े का निर्माण किया और रिवाल्डो पांच मई को बाड़े में चला गया. मद्रास उच्च न्यायालय ने हाथी को उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया था. एक विशेषज्ञ समिति से रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद हाथी को तीन सप्ताह में रिहा करने के निर्णय का हवाला देते हुए, श्रीनिवासन ने संवाददाताओं से कहा कि पूर्व मंत्री और पशु अधिकार कार्यकर्ता मेनका गांधी ने भी सरकार से 40 दिनों से अधिक समय तक कैद में रह रहे हाथी को रिहा करने का आग्रह किया था.

इसे भी पढ़ें : सीवान: पकवलिया गांव में सनकी हाथी ने पैरों से महावत को कुचला, हुई मौत

श्रीनिवासन ने कहा कि क्योंकि हाथी ने पिछले 10 वर्षों में गांव में रहते हुए किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं पहुंचाई है, इसलिए सरकार को इसे रिहा करने के लिए कदम उठाने चाहिए.
(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.