ETV Bharat / bharat

bjp T raja bulldozer : चुनाव आयोग ने भाजपा विधायक को नोटिस जारी किया - भाजपा विधायक राजा सिंह

चुनाव आयोग ने भाजपा नेता टी राजा सिंह पर सख्ती दिखाई है. राजा सिंह आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के दोषी (telangana bjp mla T raja election commission) पाए गए हैं. बता दें कि राजा सिंह अपने भड़काऊ भाषणों को लेकर कई बार सुर्खियों में रहे हैं.

telangana bjp mla T raja election commission
चुनाव आयोग टी राजा सिंह
author img

By

Published : Feb 16, 2022, 5:41 PM IST

Updated : Feb 16, 2022, 5:58 PM IST

नई दिल्ली : निर्वाचन आयोग ने तेलंगाना के भाजपा नेता टी राजा सिंह को मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट (MCC) के उल्लंघन का दोषी (telangana bjp mla T raja election commission) पाया है. आयोग ने नोटिस जारी कर पूछा है कि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए ? चुनाव आयोग ने भाजपा नेता टी राजा सिंह के भड़काऊ बयान पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

आयोग ने कहा है कि टी राजा सिंह का बयान एमसीसी का उल्लंघन है. टी राजा सिंह को अगले कुछ घंटों में अपील करनी होगी. उन्हें साबित करना होगा कि उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए. अगर टी राजा सिंह आयोग को संतोषजनक जवाब देने में विफल रहते हैं, तो चुनाव निकाय आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में टी राजा सिंह के खिलाफ स्थापित मानदंडों और नियमों के अनुसार कार्रवाई करेगा.

bjp T raja bulldozer
चुनाव आयोग ने भाजपा विधायक को नोटिस जारी किया (पेज-एक)

बता दें कि टी राजा सिंह तेलंगाना की गोशामहल विधानसभा सीट से भाजपा विधायक हैं. उन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के संदर्भ में वीडियो जारी कर लोगों से भाजपा को वोट करने को कहा. राजा ने धमकी भरे लहजे में कहा, जो व्यक्ति योगी आदित्यनाथ को वोट नहीं देगा उसके घर पर भाजपा बुलडोजर (bjp T raja bulldozer) चलवाएगी.

bjp T raja bulldozer
चुनाव आयोग ने भाजपा विधायक को नोटिस जारी किया (पेज-दो)
bjp T raja bulldozer
चुनाव आयोग ने भाजपा विधायक को नोटिस जारी किया (पेज-तीन)

यह भी पढ़ें- भाजपा विधायक की धमकी- जो योगी को वोट नहीं देगा उसके घर पर चलेगा बुलडोजर

गौरतलब है कि राजा अपने विवादित बयानों के चलते पहले भी सुर्खियों में रहे हैं. दिसंबर, 2021 में हिंदुत्व पर चल रही बहस के बीच तेलंगाना से भाजपा विधायक राजा सिंह ठाकुर ने भड़काऊ बयान दिया है. कर्नाटक के बेलगावी में हिंदूवादी संगठनों की सभा का उद्घाटन करने पहुंचे राजा सिंह ने धर्म की रक्षा के लिए युवाओं को तलवार लेकर सड़कों पर उतरने की सलाह दे डाली.

यह भी पढ़ें- भाजपा विधायक राजा सिंह का भड़काऊ बयान, धर्म की रक्षा के लिए तलवार उठाने की दी सलाह

बता दें कि जून, 2021 में भाजपा विधायक राजा सिंह को बीफ फेस्टिवल पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में तेलंगाना की स्थानीय अदालत ने एक साल कैद की सजा सुनाई थी. भाजपा विधायक राजा सिंह के खिलाफ पांच साल पहले हैदराबाद में केस दर्ज हुआ था. उन पर बीफ फेस्टिवल को बाधित करने के लिए पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा था.

यह भी पढ़ें- हेट स्पीच पर उठे विवाद को लेकर फेसबुक ने भाजपा विधायक को किया बैन

सितंबर, 2020 में फेसबुक ने हेट स्पीच मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तेलंगाना से भाजपा विधायक टी राजा सिंह को प्रतिबंधित कर दिया है. फेसबुक ने हिंसा और नफरत को बढ़ावा देने वाली सामग्री से जुड़ी अपनी पॉलिसी के उल्लंघन का दोषी पाए जाने पर राजा सिंह पर यह कार्रवाई की है. फेसबुक ने भाजपा नेता को इंस्टाग्राम पर भी प्रतिबंधित कर दिया है. फेसबुक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है.

यह भी पढ़ें- तेलंगाना विधायक ने सानिया मिर्जा को बताया पाकिस्तानी, ब्रांड एंबेसडर पद से हटाने की हुई मांग

फरवरी, 2019 में भाजपा विधायक राजा सिंह ने सानिया मिर्जा को पाकिस्तानी करार दिया था. टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले के बाद ने भी ट्वीट करके पुलवामा आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया दी थी. सानिया के अलावा खेल जगत से जुड़ी कई हस्तियों ने भी पुलवामा हमले की कड़ी निंदा की, लेकिन राजा सिंह ने सानिया पर निशाना साधा और कहा, हमारे माननीय मुख्यमंत्री (के चंद्रशेखर राव) ने सानिया मिर्जा को तेलंगाना ब्रांड एंबेसडर बनाया, जोकि एक पाकिस्तानी हैं और पाकिस्तान के नागरिक से शादी करने के बाद वो अपने आप ही एक पाकिस्तानी बन जाती हैं.

नई दिल्ली : निर्वाचन आयोग ने तेलंगाना के भाजपा नेता टी राजा सिंह को मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट (MCC) के उल्लंघन का दोषी (telangana bjp mla T raja election commission) पाया है. आयोग ने नोटिस जारी कर पूछा है कि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए ? चुनाव आयोग ने भाजपा नेता टी राजा सिंह के भड़काऊ बयान पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

आयोग ने कहा है कि टी राजा सिंह का बयान एमसीसी का उल्लंघन है. टी राजा सिंह को अगले कुछ घंटों में अपील करनी होगी. उन्हें साबित करना होगा कि उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए. अगर टी राजा सिंह आयोग को संतोषजनक जवाब देने में विफल रहते हैं, तो चुनाव निकाय आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में टी राजा सिंह के खिलाफ स्थापित मानदंडों और नियमों के अनुसार कार्रवाई करेगा.

bjp T raja bulldozer
चुनाव आयोग ने भाजपा विधायक को नोटिस जारी किया (पेज-एक)

बता दें कि टी राजा सिंह तेलंगाना की गोशामहल विधानसभा सीट से भाजपा विधायक हैं. उन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के संदर्भ में वीडियो जारी कर लोगों से भाजपा को वोट करने को कहा. राजा ने धमकी भरे लहजे में कहा, जो व्यक्ति योगी आदित्यनाथ को वोट नहीं देगा उसके घर पर भाजपा बुलडोजर (bjp T raja bulldozer) चलवाएगी.

bjp T raja bulldozer
चुनाव आयोग ने भाजपा विधायक को नोटिस जारी किया (पेज-दो)
bjp T raja bulldozer
चुनाव आयोग ने भाजपा विधायक को नोटिस जारी किया (पेज-तीन)

यह भी पढ़ें- भाजपा विधायक की धमकी- जो योगी को वोट नहीं देगा उसके घर पर चलेगा बुलडोजर

गौरतलब है कि राजा अपने विवादित बयानों के चलते पहले भी सुर्खियों में रहे हैं. दिसंबर, 2021 में हिंदुत्व पर चल रही बहस के बीच तेलंगाना से भाजपा विधायक राजा सिंह ठाकुर ने भड़काऊ बयान दिया है. कर्नाटक के बेलगावी में हिंदूवादी संगठनों की सभा का उद्घाटन करने पहुंचे राजा सिंह ने धर्म की रक्षा के लिए युवाओं को तलवार लेकर सड़कों पर उतरने की सलाह दे डाली.

यह भी पढ़ें- भाजपा विधायक राजा सिंह का भड़काऊ बयान, धर्म की रक्षा के लिए तलवार उठाने की दी सलाह

बता दें कि जून, 2021 में भाजपा विधायक राजा सिंह को बीफ फेस्टिवल पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में तेलंगाना की स्थानीय अदालत ने एक साल कैद की सजा सुनाई थी. भाजपा विधायक राजा सिंह के खिलाफ पांच साल पहले हैदराबाद में केस दर्ज हुआ था. उन पर बीफ फेस्टिवल को बाधित करने के लिए पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा था.

यह भी पढ़ें- हेट स्पीच पर उठे विवाद को लेकर फेसबुक ने भाजपा विधायक को किया बैन

सितंबर, 2020 में फेसबुक ने हेट स्पीच मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तेलंगाना से भाजपा विधायक टी राजा सिंह को प्रतिबंधित कर दिया है. फेसबुक ने हिंसा और नफरत को बढ़ावा देने वाली सामग्री से जुड़ी अपनी पॉलिसी के उल्लंघन का दोषी पाए जाने पर राजा सिंह पर यह कार्रवाई की है. फेसबुक ने भाजपा नेता को इंस्टाग्राम पर भी प्रतिबंधित कर दिया है. फेसबुक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है.

यह भी पढ़ें- तेलंगाना विधायक ने सानिया मिर्जा को बताया पाकिस्तानी, ब्रांड एंबेसडर पद से हटाने की हुई मांग

फरवरी, 2019 में भाजपा विधायक राजा सिंह ने सानिया मिर्जा को पाकिस्तानी करार दिया था. टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले के बाद ने भी ट्वीट करके पुलवामा आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया दी थी. सानिया के अलावा खेल जगत से जुड़ी कई हस्तियों ने भी पुलवामा हमले की कड़ी निंदा की, लेकिन राजा सिंह ने सानिया पर निशाना साधा और कहा, हमारे माननीय मुख्यमंत्री (के चंद्रशेखर राव) ने सानिया मिर्जा को तेलंगाना ब्रांड एंबेसडर बनाया, जोकि एक पाकिस्तानी हैं और पाकिस्तान के नागरिक से शादी करने के बाद वो अपने आप ही एक पाकिस्तानी बन जाती हैं.

Last Updated : Feb 16, 2022, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.