ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश : प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने दिग्विजय सिंह को बताया जिन्ना की औलाद - जिन्ना की औलाद

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को जिन्ना की औलाद बता दिया. रामेश्वर शर्मा ने कहा कि दिग्विजिय सिंह जब भी बोलते हैं तो हिंदू और हिंदुस्तान के खिलाफ बोलते हैं. वो सिर्फ आतंकवाद और जिन्ना को समझे हैं.

sihore
sihore
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 3:57 PM IST

सीहोर : पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा (BJP MLA Rameshwar Sharma) ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) पर तीखा जुबानी हमला किया है. रामेश्वर शर्मा ने दिग्विजय सिंह को जिन्ना की औलाद (Son Of Jinnah) तक कह दिया. बीजेपी नेता ने कहा कि दिग्विजय सिंह तालिबानी (Talibani) हैं. वे ना राम को समझते हैं ना कृष्ण को. वो सिर्फ आरएसएस (RSS) को कोसने का काम करते हैं.

जिन्ना की औलाद हैं दिग्विजय सिंह-रामेश्वर शर्मा

भोपाल से शाजापुर के लिए जाते समय रामेश्वर शर्मा (BJP MLA Rameshwar Sharma) का इछावर के गांव नापलाखेड़ी जोड़ पर स्वागत हुआ. उत्साही कार्यकर्ताओं के बीच रामेश्वर शर्मा ने दिग्विजय पर करारा हमला बोला. उन्होंने दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे जब भी बोलते हैं तो कचरा ही करते हैं. वे ओसामा को ओसामा जी बोलते हैं, आतंकी हाफिज सईद को हाफिज सईद साहब बोलते हैं. वे तो खुद तालिबानी (Talibani) हैं.

रामेश्वर शर्मा ने दिग्विजय सिंह को कहा तालिबानी.

ना हिंदू को समझे, ना हिंदुस्तान को समझे

रामेश्वर शर्मा (BJP MLA Rameshwar Sharma) यहीं नहीं रुके, उन्होंने दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) को जिन्ना की औलाद (Son Of Jinnah) तक कह दिया. बीजेपी नेता ने कहा कि दिग्विजय सिंह के मुंह से देश के सैनिकों के सम्मान में दो शब्द नहीं निकले. वे जब भी बोलते हैं हिन्दू और हिंदुस्तान के खिलाफ बोलते हैं. वे राम कृष्ण को नहीं समझते, इस देश को नहीं समझते और ना ही आरएसएस को समझते हैं. दिग्विजय सिंह को RSS को समझने के लिए सौ जन्म लेने पड़ेंगे. वे सिर्फ जिन्ना और आतंकवाद को समझ पाए हैं.

पढ़ेंः गृह मंत्री नरोत्तम का कांग्रेस पर तंज- हमारे CM जनता के दर्शन करते हैं, जब वे मुख्यमंत्री थे तो जैकलीन के दर्शन करते थे

सीहोर : पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा (BJP MLA Rameshwar Sharma) ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) पर तीखा जुबानी हमला किया है. रामेश्वर शर्मा ने दिग्विजय सिंह को जिन्ना की औलाद (Son Of Jinnah) तक कह दिया. बीजेपी नेता ने कहा कि दिग्विजय सिंह तालिबानी (Talibani) हैं. वे ना राम को समझते हैं ना कृष्ण को. वो सिर्फ आरएसएस (RSS) को कोसने का काम करते हैं.

जिन्ना की औलाद हैं दिग्विजय सिंह-रामेश्वर शर्मा

भोपाल से शाजापुर के लिए जाते समय रामेश्वर शर्मा (BJP MLA Rameshwar Sharma) का इछावर के गांव नापलाखेड़ी जोड़ पर स्वागत हुआ. उत्साही कार्यकर्ताओं के बीच रामेश्वर शर्मा ने दिग्विजय पर करारा हमला बोला. उन्होंने दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे जब भी बोलते हैं तो कचरा ही करते हैं. वे ओसामा को ओसामा जी बोलते हैं, आतंकी हाफिज सईद को हाफिज सईद साहब बोलते हैं. वे तो खुद तालिबानी (Talibani) हैं.

रामेश्वर शर्मा ने दिग्विजय सिंह को कहा तालिबानी.

ना हिंदू को समझे, ना हिंदुस्तान को समझे

रामेश्वर शर्मा (BJP MLA Rameshwar Sharma) यहीं नहीं रुके, उन्होंने दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) को जिन्ना की औलाद (Son Of Jinnah) तक कह दिया. बीजेपी नेता ने कहा कि दिग्विजय सिंह के मुंह से देश के सैनिकों के सम्मान में दो शब्द नहीं निकले. वे जब भी बोलते हैं हिन्दू और हिंदुस्तान के खिलाफ बोलते हैं. वे राम कृष्ण को नहीं समझते, इस देश को नहीं समझते और ना ही आरएसएस को समझते हैं. दिग्विजय सिंह को RSS को समझने के लिए सौ जन्म लेने पड़ेंगे. वे सिर्फ जिन्ना और आतंकवाद को समझ पाए हैं.

पढ़ेंः गृह मंत्री नरोत्तम का कांग्रेस पर तंज- हमारे CM जनता के दर्शन करते हैं, जब वे मुख्यमंत्री थे तो जैकलीन के दर्शन करते थे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.