ETV Bharat / bharat

बंगाल में भाजपा को एक और झटका, रायगंज से विधायक कृष्ण कल्याणी टीएमसी में शामिल - Krishna Kalyani joins TMC

पश्चिम बंगाल में भाजपा को एक और झटका लगा है. अब रायगंज से भाजपा विधायक कृष्ण कल्याणी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. कल्याणी बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की मौजूदगी में टीएमसी में शामिल हुए हैं. कृष्ण कल्याणी भाजपा के पांचवें विधायक हैं, जो तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए हैं. पिछले तीन से चार महीनों से भाजपा विधायकों का पार्टी छोड़ने और टीएमसी में शामिल होने का सिलसिला जारी है. अब तक मुकुल रॉय, तन्मय घोष, बिस्वजीत दास और सौमेन रॉय ने भाजपा छोड़कर टीएमसी का दामन थामा है.

पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 4:02 PM IST

Updated : Oct 27, 2021, 7:57 PM IST

कोलकाता : रायगंज के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक कृष्णा कल्याणी बुधवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये. कल्याणी इस साल के शुरू में हुए विधानसभा चुनाव जीतने के बाद पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने वाले पांचवे भाजपा विधायक हैं. इसे विपक्षी भाजपा के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है.

वह तृणमूल कांग्रेस के उत्तरी दिनाजपुर जिले के पूर्व अध्यक्ष हैं. वह विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में आ गये थे और उन्हें रायगंज निवार्चन क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया गया था. पिछले कुछ समय से उनका उत्तरी दिनाजपुर जिले में पार्टी के मामलों को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री देबाश्री चौधरी से मतभेद चल रहे थे.

कल्याणी का यहां तृणमूल कांग्रेस के मुख्यालय में पार्टी महासचिव एवं पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ मंत्री पार्थ चटर्जी ने स्वागत किया. इस मौके पर कल्याणी ने संवाददाताओं से कहा, 'आत्मसम्मान वाला कोई भी व्यक्ति भाजपा में स्वतंत्र रूप से काम नहीं कर सकता. '

उन्होंने कहा कि वह केंद्र की 'जनविरोधी नीतियों' से परेशान भी थे जिसने ईंधन के बढ़ते दामों पर रोक लगाने के लिए एक भी कदम नहीं उठाया. उन्होंने कहा, 'मैं लगातार सोच रहा था कि मैं अब भाजपा का हिस्सा नहीं रह सकता. यदि मैंने विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी की कल्याणकारी नीतियों के पक्ष में नहीं बोला तो वह मेरी गलती थी जिसे मैं अब सुधारना चाहता हूं. '

उन्होंने कहा, 'यदि कोई विधायक के तौर पर अच्छा काम करना चाहता है तो भाजपा में उसे ऐसा करने नहीं दिया जाता है.'

कल्याणी के बयान पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि कल्याणी को स्पष्ट करना चाहिए कि ममता बनर्जी की नीतियों को लेकर उनकी नींद अचानक कैसे खुली.

यह भी पढ़ें- गोवा विधानसभा चुनाव : ममता के दौरे से पहले 300 लोग टीएमसी में शामिल

उन्होंने कहा कि अपने निजी हित की पूर्ति के लिए कल्याणी तृणमूल में शामिल हो गये और भविष्य में रायगंज के लोग उन्हें इसका करारा जवाब देंगे.

कल्याणी ने इस माह के शुरू में भाजपा छोड़ दी थी लेकिन उन्होंने भाजपा विधायक के रूप में इस्तीफा नहीं दिया. उनसे पहले, भाजपा के कृष्णनगर उत्तर सीट से विधायक मुकुल राय, बिष्णुपुर सीट से विधायक तन्मय घोष, बगदाह सीट से विधायक विश्वजीत दास, कालियागंज सीट से विधायक सौमेन राय तृणमूल में शामिल हो चुके हैं. आसनसोल लोकसभा सीट से सांसद बाबुल सुप्रियो भी तृणमूल कांग्रेस में आ चुके हैं.

कोलकाता : रायगंज के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक कृष्णा कल्याणी बुधवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये. कल्याणी इस साल के शुरू में हुए विधानसभा चुनाव जीतने के बाद पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने वाले पांचवे भाजपा विधायक हैं. इसे विपक्षी भाजपा के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है.

वह तृणमूल कांग्रेस के उत्तरी दिनाजपुर जिले के पूर्व अध्यक्ष हैं. वह विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में आ गये थे और उन्हें रायगंज निवार्चन क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया गया था. पिछले कुछ समय से उनका उत्तरी दिनाजपुर जिले में पार्टी के मामलों को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री देबाश्री चौधरी से मतभेद चल रहे थे.

कल्याणी का यहां तृणमूल कांग्रेस के मुख्यालय में पार्टी महासचिव एवं पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ मंत्री पार्थ चटर्जी ने स्वागत किया. इस मौके पर कल्याणी ने संवाददाताओं से कहा, 'आत्मसम्मान वाला कोई भी व्यक्ति भाजपा में स्वतंत्र रूप से काम नहीं कर सकता. '

उन्होंने कहा कि वह केंद्र की 'जनविरोधी नीतियों' से परेशान भी थे जिसने ईंधन के बढ़ते दामों पर रोक लगाने के लिए एक भी कदम नहीं उठाया. उन्होंने कहा, 'मैं लगातार सोच रहा था कि मैं अब भाजपा का हिस्सा नहीं रह सकता. यदि मैंने विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी की कल्याणकारी नीतियों के पक्ष में नहीं बोला तो वह मेरी गलती थी जिसे मैं अब सुधारना चाहता हूं. '

उन्होंने कहा, 'यदि कोई विधायक के तौर पर अच्छा काम करना चाहता है तो भाजपा में उसे ऐसा करने नहीं दिया जाता है.'

कल्याणी के बयान पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि कल्याणी को स्पष्ट करना चाहिए कि ममता बनर्जी की नीतियों को लेकर उनकी नींद अचानक कैसे खुली.

यह भी पढ़ें- गोवा विधानसभा चुनाव : ममता के दौरे से पहले 300 लोग टीएमसी में शामिल

उन्होंने कहा कि अपने निजी हित की पूर्ति के लिए कल्याणी तृणमूल में शामिल हो गये और भविष्य में रायगंज के लोग उन्हें इसका करारा जवाब देंगे.

कल्याणी ने इस माह के शुरू में भाजपा छोड़ दी थी लेकिन उन्होंने भाजपा विधायक के रूप में इस्तीफा नहीं दिया. उनसे पहले, भाजपा के कृष्णनगर उत्तर सीट से विधायक मुकुल राय, बिष्णुपुर सीट से विधायक तन्मय घोष, बगदाह सीट से विधायक विश्वजीत दास, कालियागंज सीट से विधायक सौमेन राय तृणमूल में शामिल हो चुके हैं. आसनसोल लोकसभा सीट से सांसद बाबुल सुप्रियो भी तृणमूल कांग्रेस में आ चुके हैं.

Last Updated : Oct 27, 2021, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.