बेंगलुरु : कर्नाटक में एक बार फिर फोन टैपिंग का मामला सामने आया है. इस बार हुबली-धारवाड़ पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा विधायक अरविंद बेलाड ने फोन टैपिंग का मुद्दा उठाया है. विधायक अरविंद बेलाड का आरोप है कि उनका फोन टैप किया जा रहा है. बेलाड का कहना है उन्हें किसी बड़े घोटाले में फंसाने की साजिश की जा रही है, जिसका उन्हें डर है. उनकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए फोन टैप किया जा रहा है.
एक संवाददाता सम्मेलन में विधायक ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से मेरा फोन टैप हो रहा है, मैं कहां जा रहा हूं और किससे बात कर रहा हूं, इस पर नजर रखी जा रही है. 14 जून को मैंने अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी, गृह मंत्री बसवराज बोम्मई, पुलिस महानिदेशक को पत्र के माध्यम से शिकायत की. साथ ही मामले की उचित जांच करने और आवश्यक सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है.
'कॉल के पीछे एक बड़ी साजिश'
बेलाड ने कहा कि कुछ दिन पहले एक फोन आया था, मीटिंग में होने की वजह से फोन रिसीव नहीं कर सका. बाद में अनजान नंबर पर फोन किया तो शख्स ने अपना परिचय 'स्वामी' बताया. मैं पहचान नहीं पाया तो शख्स ने कहा कि वह युवराज स्वामी है. पहचान नहीं पाने पर मैंने फोन काट दिया, क्योंकि शख्स के साथ बातचीत संदिग्ध लग रही थी.
बेलाड ने बताया कि 3-4 दिन के बाद शख्स ने फिर फोन किया और कहा, मैंने आपसे पहले भी बात की है, मुझे जेल में डाला जा रहा है. मैं अस्पताल में हूं और वहां से फोन कर रहा हूं. मुझे शक हुआ और मैंने बात करना बंद कर दिया और कॉल कट कर दिया. इस कॉल के पीछे एक बड़ी साजिश है.
'मुझे फंसाने की हो रही कोशिश'
मैं अपना काम ईमानदारी से कर रहा हूं. मुझे संदेह है कि मुझमें गलती खोजने का प्रयास किया जा रहा है. यह सिलसिला पिछले एक महीने से चल रहा है. पता नहीं कौन कर रहा है, मैंने इसकी शिकायत की है. उन्होंने कहा कि जांच करना सरकार की जिम्मेदारी है.
वहीं मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने विधायक अरविंद बेलाड के आरोपों को गंभीरता से लिया है और गृह मंत्री बसवराज बोम्मई के साथ बैठक कर इस बात की जानकारी ली है. सीएम ने शिकायत के बाद किए गए उपायों, पहल की व्यवहार्यता आदि के बारे में बात की. सीएम येदियुरप्पा ने चेतावनी दी है कि टेलीफोन कॉल घोटाले के आरोपों से सरकार की बदनामी होगी, क्योंकि इसे स्वयं पार्टी विधायक द्वारा उठाया गया है.
पढ़ेंः हम किसी को बैन करने के पक्ष में नहीं, बशर्ते करना होगा कानून का पालन: आईटी मंत्री