ETV Bharat / bharat

Rajasthan : हाजी जमाल सिद्दीकी का आरोप, कलाम को कांग्रेस ने दोबारा राष्ट्रपति नहीं बनने दिया, प्रतिभा पाटिल को लेकर की विवादित टिप्पणी

राजस्थान के कोटा में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी जमाल सिद्दीकी ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि कलाम को कांग्रेस ने दोबारा राष्ट्रपति नहीं बनने दिया. वहीं, पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को लेकर विवादित टिप्पणी की है.

Haji Jamal Siddiqui indecent comment
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी जमाल सिद्दीकी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 15, 2023, 5:50 PM IST

Updated : Oct 15, 2023, 6:36 PM IST

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी जमाल सिद्दीकी

कोटा. राजस्थान के कोटा में रविवार को भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से प्रदेश स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी जमाल सिद्दीकी ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने कलाम को दोबारा राष्ट्रपति नहीं बनने दिया. वहीं, उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को लेकर विवादित टिप्पणी भी की.

पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल पर टिप्पणी : जमाल सिद्दीकी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने मुस्लिम समुदाय के आदर्श एपीजे अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति बनाया, लेकिन कांग्रेस पार्टी नहीं चाहती थी कि 'मिसाइल मैन' कलाम दोबारा राष्ट्रपति बनें. महाराष्ट्र की अमरावती की रहने वाली प्रतिभा देवी सिंह पाटिल को राष्ट्रपति बनाया गया. इस दौरान उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को लेकर विवादित टिप्पणी भी की.

पढ़ें. Rajasthan : कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुभाषिनी यादव ने राष्ट्रपति पद को लेकर दिया अमर्यादित बयान

ओसामा और दाऊद से मुसलमानों की पहचान बनाई : उन्होंने आरोप लगाया कि मुसलमान की हालत देश में खराब हुई है, उसकी वजह है कि कांग्रेस, सपा और बसपा के साथ तथाकथित सेकुलर पार्टियों ने हमारे रियल हीरो और नायक हमसे छीन लिए. हमारी पहचान उन लोगों से करवाई जो देशद्रोही थे. दाऊद इब्राहिम, ओसामा बिन लादेन और अफजल गुरु के साथ गुंडे मवाली और देशद्रोहियों से मुसलमानों की पहचान करवाई. यह साजिश शुरू से चल रही है. इसे नाकाम करने के लिए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने अब्दुल कलाम की जयंती मनाना शुरू किया है.

'मोदी मित्र' और 'शुक्रिया मोदीजी' से जोड़ रहे : जमाल सिद्दीकी ने कहा कि राजस्थान में 40 विधानसभा सीटों में अल्पसंख्यक मतदाताओं की संख्या ज्यादा है. वहां प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त करके काम शुरू किया है. हमने हर विधानसभा में 1000 मोदी मित्र बनाए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर हम देश भर के सूफी विचारधारा के लोगों को जोड़ रहे हैं. महिला लाभार्थियों को शुक्रिया मोदीजी कार्यक्रम के जरिए जोड़ रहे हैं.

पढे़ं. विधानसभा में बिना नाम लिए विधायक मलिंगा ने की रामदेव पर विवादित टिप्पणी, पौने दो आंख वाला बाबा कहा

गहलोत की गलत नीतियों के खिलाफ संघर्ष: उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम अशोक गहलोत की गलत नीतियों के खिलाफ हमारे नेताओं ने संघर्ष किया है. चुनाव के लिए बीजेपी ने सर्वे शुरू किया है. ऐसे में सभी अल्पसंख्यक मोर्चे के कार्यकर्ताओं के नाम भी आगे आ रहे हैं, जिसमें हमीद खान मेवाती, मजीद मलिक कमांडो और एम सादिक खान टिकट मांग रहे हैं. कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव माजिद मलिक कमांडो, प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती और जिला अध्यक्ष कोटा साहिल मिर्जा सहित कई नेता मौजूद रहे.

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी जमाल सिद्दीकी

कोटा. राजस्थान के कोटा में रविवार को भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से प्रदेश स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी जमाल सिद्दीकी ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने कलाम को दोबारा राष्ट्रपति नहीं बनने दिया. वहीं, उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को लेकर विवादित टिप्पणी भी की.

पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल पर टिप्पणी : जमाल सिद्दीकी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने मुस्लिम समुदाय के आदर्श एपीजे अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति बनाया, लेकिन कांग्रेस पार्टी नहीं चाहती थी कि 'मिसाइल मैन' कलाम दोबारा राष्ट्रपति बनें. महाराष्ट्र की अमरावती की रहने वाली प्रतिभा देवी सिंह पाटिल को राष्ट्रपति बनाया गया. इस दौरान उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को लेकर विवादित टिप्पणी भी की.

पढ़ें. Rajasthan : कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुभाषिनी यादव ने राष्ट्रपति पद को लेकर दिया अमर्यादित बयान

ओसामा और दाऊद से मुसलमानों की पहचान बनाई : उन्होंने आरोप लगाया कि मुसलमान की हालत देश में खराब हुई है, उसकी वजह है कि कांग्रेस, सपा और बसपा के साथ तथाकथित सेकुलर पार्टियों ने हमारे रियल हीरो और नायक हमसे छीन लिए. हमारी पहचान उन लोगों से करवाई जो देशद्रोही थे. दाऊद इब्राहिम, ओसामा बिन लादेन और अफजल गुरु के साथ गुंडे मवाली और देशद्रोहियों से मुसलमानों की पहचान करवाई. यह साजिश शुरू से चल रही है. इसे नाकाम करने के लिए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने अब्दुल कलाम की जयंती मनाना शुरू किया है.

'मोदी मित्र' और 'शुक्रिया मोदीजी' से जोड़ रहे : जमाल सिद्दीकी ने कहा कि राजस्थान में 40 विधानसभा सीटों में अल्पसंख्यक मतदाताओं की संख्या ज्यादा है. वहां प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त करके काम शुरू किया है. हमने हर विधानसभा में 1000 मोदी मित्र बनाए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर हम देश भर के सूफी विचारधारा के लोगों को जोड़ रहे हैं. महिला लाभार्थियों को शुक्रिया मोदीजी कार्यक्रम के जरिए जोड़ रहे हैं.

पढे़ं. विधानसभा में बिना नाम लिए विधायक मलिंगा ने की रामदेव पर विवादित टिप्पणी, पौने दो आंख वाला बाबा कहा

गहलोत की गलत नीतियों के खिलाफ संघर्ष: उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम अशोक गहलोत की गलत नीतियों के खिलाफ हमारे नेताओं ने संघर्ष किया है. चुनाव के लिए बीजेपी ने सर्वे शुरू किया है. ऐसे में सभी अल्पसंख्यक मोर्चे के कार्यकर्ताओं के नाम भी आगे आ रहे हैं, जिसमें हमीद खान मेवाती, मजीद मलिक कमांडो और एम सादिक खान टिकट मांग रहे हैं. कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव माजिद मलिक कमांडो, प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती और जिला अध्यक्ष कोटा साहिल मिर्जा सहित कई नेता मौजूद रहे.

Last Updated : Oct 15, 2023, 6:36 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.