ETV Bharat / bharat

कर्नाटक की जनता कांग्रेस की ओछी बातों में आने वाली नहीं, फिर भाजपा की सरकार बनवाएगी: जमाल सिद्दीकी - कर्नाटक की जनता

कर्नाटक चुनाव (Karnataka Election) में ध्रुवीकरण की राजनीति जोर-शोर से शुरू हो चुकी है. बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक मतदाताओं को रिझाने में सभी पार्टियों ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा ने कांग्रेस के बजरंग दल की तुलना पीएफआईसी से करने पर कड़ी आपत्ति की है. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने जानिए ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना से खास बातचीत में और क्या कहा.

Jamal Siddiqui
जमाल सिद्दीकी
author img

By

Published : May 4, 2023, 9:11 PM IST

खास बातचीत

नई दिल्ली : भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि बजरंग दल एक राष्ट्रवादी संगठन है और पीएफआई की गतिविधियां जगजाहिर है, ऐसा संगठन जो राष्ट्र की सेवा के लिए कार्य कर रहा है उसकी पीएफआई से तुलना करना कहीं से तर्कसंगत नहीं है. अल्पसंख्यक मोर्चा समेत तमाम अल्पसंख्यक लोग इसकी निंदा कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पीएफआई समय-समय पर ऐसे काम करती आई है जो देश को तोड़ने वाले सिद्ध हुए हैं और ये कांग्रेस को क्या हो गया है कि वो ऐसे बयान दे रही. मुसलमान ऐसे बयान से नाराज हैं और देश के कोने-कोने से उनकी प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं. मुसलमान जानते हैं कि पीएफआई और सिमी ऐसे देश को तोड़ने वाले काम करते रहे हैं जिससे मुसलमान बदनाम होते रहे हैं और वो इन संस्थाओं से बजरंग दल की तुलना किए जाने से खासा नाराज हैं.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा तमाम अल्पसंख्यकों से मिलता रहता है और उन्हें हर संभव सहायता दी जाती रही हैं. अल्पसंख्यक आज जानता है कि उनके विकास और उनके हित में भाजपा और भाजपा की सरकार किस तरह से खड़ी है इसीलिए इस तरह की बयानबाजी कांग्रेस की नहीं चलने वाली.

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से जैसे बयान दिए जा रहे हैं और जैसी तुलना की जा रही है उसमें अल्पसंख्यक मतदाता भरमाने वाले नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड हो, शिक्षा हो या फिर राशन हो, किसी भी क्षेत्र में बात की जाए तो केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार या फिर कर्नाटक की बोम्मई सरकार लगातार उनके हित में काम कर रही है, यह बात अल्पसंख्यक मतदाता भली-भांति जानते हैं और पीएफआई और बजरंग दल की तुलना से वह भी नाराज हैं.

उन्होंने कहा कि कर्नाटक में बजरंग दल लोगों की मदद करता रहा है और ना सिर्फ कर्नाटक बल्कि पूरे देश में ही सेवा कार्यों के लिए ही बजरंग दल जाना जाता रहा है लेकिन कांग्रेस और एआईएमआईएम जैसी पार्टियां ऐसी बयानबाजी और ध्रुवीकरण की राजनीति करके चुनाव जीतने की कोशिश कर रही हैं.

मामला चाहे मुस्लिम रिजर्वेशन का हो या फिर बजरंग दल का हो मुस्लिम मतदाता कर्नाटक में इन बयानों से बरगलाने वाले नहीं है, बल्कि वो और सजग होकर मतदान करेंगे और भाजपा को जरूर वोट देंगे.

पढ़ें- Karnataka Assembly Election 2023 : बोम्मई ने बजरंगबली और बजरंग दल के बीच संबंध पर सवाल उठाने के लिए कांग्रेस पर बोला हमला

खास बातचीत

नई दिल्ली : भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि बजरंग दल एक राष्ट्रवादी संगठन है और पीएफआई की गतिविधियां जगजाहिर है, ऐसा संगठन जो राष्ट्र की सेवा के लिए कार्य कर रहा है उसकी पीएफआई से तुलना करना कहीं से तर्कसंगत नहीं है. अल्पसंख्यक मोर्चा समेत तमाम अल्पसंख्यक लोग इसकी निंदा कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पीएफआई समय-समय पर ऐसे काम करती आई है जो देश को तोड़ने वाले सिद्ध हुए हैं और ये कांग्रेस को क्या हो गया है कि वो ऐसे बयान दे रही. मुसलमान ऐसे बयान से नाराज हैं और देश के कोने-कोने से उनकी प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं. मुसलमान जानते हैं कि पीएफआई और सिमी ऐसे देश को तोड़ने वाले काम करते रहे हैं जिससे मुसलमान बदनाम होते रहे हैं और वो इन संस्थाओं से बजरंग दल की तुलना किए जाने से खासा नाराज हैं.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा तमाम अल्पसंख्यकों से मिलता रहता है और उन्हें हर संभव सहायता दी जाती रही हैं. अल्पसंख्यक आज जानता है कि उनके विकास और उनके हित में भाजपा और भाजपा की सरकार किस तरह से खड़ी है इसीलिए इस तरह की बयानबाजी कांग्रेस की नहीं चलने वाली.

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से जैसे बयान दिए जा रहे हैं और जैसी तुलना की जा रही है उसमें अल्पसंख्यक मतदाता भरमाने वाले नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड हो, शिक्षा हो या फिर राशन हो, किसी भी क्षेत्र में बात की जाए तो केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार या फिर कर्नाटक की बोम्मई सरकार लगातार उनके हित में काम कर रही है, यह बात अल्पसंख्यक मतदाता भली-भांति जानते हैं और पीएफआई और बजरंग दल की तुलना से वह भी नाराज हैं.

उन्होंने कहा कि कर्नाटक में बजरंग दल लोगों की मदद करता रहा है और ना सिर्फ कर्नाटक बल्कि पूरे देश में ही सेवा कार्यों के लिए ही बजरंग दल जाना जाता रहा है लेकिन कांग्रेस और एआईएमआईएम जैसी पार्टियां ऐसी बयानबाजी और ध्रुवीकरण की राजनीति करके चुनाव जीतने की कोशिश कर रही हैं.

मामला चाहे मुस्लिम रिजर्वेशन का हो या फिर बजरंग दल का हो मुस्लिम मतदाता कर्नाटक में इन बयानों से बरगलाने वाले नहीं है, बल्कि वो और सजग होकर मतदान करेंगे और भाजपा को जरूर वोट देंगे.

पढ़ें- Karnataka Assembly Election 2023 : बोम्मई ने बजरंगबली और बजरंग दल के बीच संबंध पर सवाल उठाने के लिए कांग्रेस पर बोला हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.