गुवाहाटी : असम विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा के मंत्री सुम रोंगहांग रविवार को विपक्षी दल कांग्रेस में शामिल हो गए. सूत्रों का दावा है कि कांग्रेस रोंगहांग को दिफु सीट से मैदान में उतार सकती हैं, जहां से वह विधायक हैं.
राज्य के खनन मंत्री रोंगहांग कांग्रेस महासचिव जितेंद्र सिंह और कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष रिपुन बोरा की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए.
मंत्री ने कहा, 'जिस तरह मेरा टिकट काटा गया वो तरीका मुझे पसंद नहीं आया. मैंने पूरी जिम्मेदारी से अपना कर्तव्य निभाया. कुछ लोगों की साजिश के चलते मुझे टिकट नहीं दिया गया.'
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अपारदर्शी तरीके से कार्य करती है. रोंगहांग ने कहा, 'मुझे लगता है कि भाजपा में रहकर मैं जनता के लिए काम नहीं कर पाऊंगा, इसलिए मैंने भाजपा को छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है.'
पढ़ें- असम चुनाव : कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची में आधे नए चेहरे