जम्मू : कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रजनी पाटिल ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में सब कुछ सामान्य होने के केंद्र की भाजपा नीत सरकार के दावे बेगुनाहों के खिलाफ जारी हिंसा की घटनाओं से 'खोखले' साबित हुए हैं.
कांग्रेस के एक प्रवक्ता के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के लिए पार्टी प्रभारी पाटिल ने जम्मू पहुंचकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ मौजूदा स्थिति की समीक्षा की.
-
AICC Incharge J&K Affairs Smt. @rajanipatil_in interacted with senior leaders & Frontal wings in Jammu. She took stock of overall scenario in wake of stepped up killings of civilians & outside labourer as well as the martyrdom of several Jawans in Peer Panjal area & elsewhere. pic.twitter.com/3h6pGMcHj6
— J&K Congress (@INCJammuKashmir) October 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">AICC Incharge J&K Affairs Smt. @rajanipatil_in interacted with senior leaders & Frontal wings in Jammu. She took stock of overall scenario in wake of stepped up killings of civilians & outside labourer as well as the martyrdom of several Jawans in Peer Panjal area & elsewhere. pic.twitter.com/3h6pGMcHj6
— J&K Congress (@INCJammuKashmir) October 20, 2021AICC Incharge J&K Affairs Smt. @rajanipatil_in interacted with senior leaders & Frontal wings in Jammu. She took stock of overall scenario in wake of stepped up killings of civilians & outside labourer as well as the martyrdom of several Jawans in Peer Panjal area & elsewhere. pic.twitter.com/3h6pGMcHj6
— J&K Congress (@INCJammuKashmir) October 20, 2021
कांग्रेस नेता ने कहा, 'भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के घाटी में सब कुछ सामान्य होने के दावे पूरी तरह से खोखले साबित हुए हैं और निर्दोषों, विशेष रूप से अल्पसंख्यकों को दिन-प्रतिदिन आतंकवादियों द्वारा निशाना बनाकर मारा जा रहा है, जो बहुत ही गंभीर और चौंकाने वाला है.'
पाटिल ने पुंछ जिले के मेंढर और सुरनकोट के अलावा राजौरी जिले के थानमंडी के वन क्षेत्रों में सुरक्षाबलों के एक अभियान में दो जूनियर कमीशंड अधिकारियों (जेसीओ) सहित नौ जवानों की मौत पर भी चिंता व्यक्त की.
कांग्रेस नेता ने कहा, 'केंद्र सरकार और केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन निर्दोष लोगों की रक्षा करने में पूरी तरह से विफल रहे हैं. घाटी में निर्दोष एवं चुनिंदा लोगों को पिछले दो साल से अधिक समय से निशाना बनाया जा रहा है और अब घाटी में राष्ट्रवादी लोगों के लिए स्थिति बदतर और असुरक्षित हो गई है.'
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: एनआईए को सौंपी गई दो नागरिकों की हत्या मामले की जांच
उन्होंने कहा कि शांतिप्रिय लोग, विशेष रूप से अल्पसंख्यक खतरा महसूस कर रहे हैं और अपनी जान की सुरक्षा के लिए घाटी छोड़कर जा रहे हैं.
(पीटीआई-भाषा)