पटना : देशभर में बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दरों में हो रही वृद्धि की वजह से लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है. जिसकी वजह से लोग काफी परेशान हैं लेकिन बढ़ती महंगाई पर बीजेपी नेता का कोई प्रभाव पड़ता नहीं दिख रहा है. इसको लेकर बिहार बीजेपी कोटे से पर्यटन मंत्री बने नारायण प्रसाद ने अजीबोगरीब बयान दिया है.
उन्होंने कहा कि महंगाई से आम जनता नहीं नेता त्राहिमाम कर रहे हैं. आम आदमी तो ट्रेन और बसों से चलता है. उन्होंने आगे कहा कि सरकार जो भी बजट पेश करती है, उसमें महंगाई बढ़ती है, लेकिन जनता को उस महंगाई की आदत पड़ जाती है.
बजट सत्र की शुरुआत
दरअसल बिहार में आज से बजट सत्र की शुरुआत हो गई हैं. बजट सत्र के दौरान विपक्ष की ओर से उठाए जाने वाले सवालों को सत्ता पक्ष कैसे जवाब देगा. उसको लेकर बीजेपी विधायक दल की आज बैठक बुलाई गई है. जिसमें कई मंत्री से लेकर बीजेपी के कई विधायक भी शामिल हुए. इस बैठक में शामिल होने के लिए पार्टी कार्यालय पहुंचे.
ये भी पढ़ें : गहलोत सरकार में मंत्री परसादीलाल मीणा ने किया लेडीज टॉयलेट का इस्तेमाल, वीडियो वायरल
मंत्री ने कहा, 'देश के विकास के लिए केंद्र सरकार जो भी बजट पेश करती है. उससे महंगाई में थोड़ा बहुत अंतर दिखा जाता है. पेट्रोल और डीजल की दरों में जो अभी वृद्धि हो रही है उससे लोग परेशान तो हैं, लेकिन महंगाई में रहने की आदत हो जाती है. वहीं, पेट्रोल और डीजल की कीमत में जो वृद्धि हुई है उससे ज्यादा लोग परेशान नहीं हो रहे हैं क्योंकि जो मध्यम वर्ग के लोग हैं जो गरीब हैं. वह चार चक्का या बाइक से नहीं चलते. बल्कि वह पब्लिक ट्रांसपोर्ट गाड़ियों से चलते हैं. इसलिए उन पर महंगाई का कोई असर नहीं पड़ेगा.'
पर्यटन मंत्री भूल गए कि पेट्रोल और डीजल के दामों का सीधा असर महंगाई पर पड़ता है. किराए से लेकर मालभाड़ा बढ़ने से दामों में बढ़ोतरी होती है. इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ता है. लेकिन मंत्री जी को इसकी जानकारी ही नहीं है.