नई दिल्ली : भाजपा नेता शाजिया इल्मी (BJP leader Shazia Ilmi) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, राहुल गांधी इतने असुरक्षित कभी नहीं थे, जो भी मन में आता है, बोल देते हैं.
इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भारत को छोड़कर चाइना और पाकिस्तान की बैटिंग करते हैं, जबकि वर्तमान में भारत दुनिया के सामने अपनी बात पूरी दम से रख रहा है, इससे पहले कभी भारत ने इतनी दम से अपनी बात नहीं रखी. उन्होंने कहा कि राहुल खुद को इतना असुरक्षित महसूस न करें.
पढ़ें- गुपकार के प्रवक्ता तारिगामी का पीएम पर बड़ा हमला, 'दिल और दिल्ली की दूरी कम करना मोदी की बयानबाजी'
इतना ही नहीं शाजिया ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा, बिजली के नाम पर केजरीवाल (Kejrival) उगाही कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) कोई अपनी जेब से खर्च नहीं कर रहे, ये पैसा दिल्ली की आम जनता भर रही है.
उन्होंने कहा कि शीला दीक्षित (Shiela Dixit) के कार्यकाल में बिजली आती थी, लेकिन अब तो बिजली जा रही है. उन्होंने नवजोत सिंह सिद्दू को लेकर कहा कि उनकी कोई लाइन नहीं, कभी वो इधर हो जाते हैं, कभी उधर. उन्होंने कहा कि सिद्धू और केजरीवाल जान सकते हैं कि ये उनकी दूरियां, नजदीकियों में कब तब्दील होंगी.