कोलकाता : भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने दावा किया कि जब वह पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार रात हावड़ा में प्रचार कर रहे थे, तब उन पर पत्थर फेंके गए.
हुसैन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह ड्यूटी पर तैनात अधिकारी को दो पत्थर दिखा रहे हैं और कथित घटना के लिए तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. हुसैन ने ट्वीट किया, 'तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुझ पर पत्थर फेंके, जब मैं मुजफ्फर चौक पर एक सभा को संबोधित कर रहा था.'
-
नरेंद्र मोदी का एक भी सिपाही टीएमसी के गुंडों से डरने वाला नहीं है !
— Syed Shahnawaz Hussain (@ShahnawazBJP) April 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
पत्थर को भी हम फूल बना देंगे !
2 मई को पूरे पश्चिम बंगाल में कमल का फूल खिलकर रहेगा । @BJP4Bengal#EbarSonarBanglaEbarBJP pic.twitter.com/V9hYvR9wuk
">नरेंद्र मोदी का एक भी सिपाही टीएमसी के गुंडों से डरने वाला नहीं है !
— Syed Shahnawaz Hussain (@ShahnawazBJP) April 6, 2021
पत्थर को भी हम फूल बना देंगे !
2 मई को पूरे पश्चिम बंगाल में कमल का फूल खिलकर रहेगा । @BJP4Bengal#EbarSonarBanglaEbarBJP pic.twitter.com/V9hYvR9wukनरेंद्र मोदी का एक भी सिपाही टीएमसी के गुंडों से डरने वाला नहीं है !
— Syed Shahnawaz Hussain (@ShahnawazBJP) April 6, 2021
पत्थर को भी हम फूल बना देंगे !
2 मई को पूरे पश्चिम बंगाल में कमल का फूल खिलकर रहेगा । @BJP4Bengal#EbarSonarBanglaEbarBJP pic.twitter.com/V9hYvR9wuk
एक अन्य ट्वीट में भाजपा नेता ने कहा, नरेंद्र मोदी का एक भी सिपाही टीएमसी के गुंडों से डरने वाला नहीं है! पत्थर को भी हम फूल बना देंगे! दो मई को पूरे पश्चिम बंगाल में कमल का फूल खिलकर रहेगा.
उन्होंने कहा कि वह सुरक्षित हैं और भाजपा कार्यकर्ताओं ने घटना के संबंध में पुलिस के पास एक शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज करने की पुष्टि की है.