ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : लोकल ट्रेन सेवा बहाल करने की मांग कर रहे भाजपा नेता को भरना पड़ा जुर्माना - bjp leader demanding

मुंबई शहर में लोकल ट्रेन सेवाओं को फिर से बहाल करने की मांग कर रहे भाजपा नेता प्रवीण दारेकर को 260 रुपये जुर्माना भरना पड़ गया.

महाराष्ट्र
महाराष्ट्र
author img

By

Published : Aug 6, 2021, 2:17 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में लोकल ट्रेन सेवा को बहाल करने की मांग लेकर आज भाजपा सड़क पर उतरी. इसके साथ ही भाजपा ने मांग कि कोरोना वैक्सीन लगवा चुके लोगों के लिए लोकल ट्रेन सेवा फिर से शुरू की जाए. लेकिन इस दौरान प्रवीण दारेकर को 260 रुपये का जुर्माना भरना पड़ा.

दरअसल, प्रवीण दारेकर अपनी मांग को लेकर आज भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चर्चगेट पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने लोकल ट्रेन के टिकट कलेक्टर से टिकट काटने को कहा. लेकिन टिकट के जगह टिकट कलेक्टर ने 260 रुपये के जुर्माने की रसीद काट डाली.

  • "I have been fined Rs 260," says BJP's Pravin Darekar who was told by the Ticket Collector that local train services have not resumed yet when Darekar asked for a ticket. pic.twitter.com/ViUlDnMHkn

    — ANI (@ANI) August 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : मुंबई में रात 10 बजे तक खुलेंगी दुकानें, आम लोगों के लिए लोकल ट्रेन रहेगी बंद

इस पर प्रवीर दारेकर ने कहा कि यह पुलिस के माध्यम से सरकार की तानाशाही है. लेकिन हमारी मांग आम आदमी के लिए है. राज्य हमें विरोध नहीं करने देता, न ही सेवाएं फिर से शुरू करता है.

मुंबई : महाराष्ट्र में लोकल ट्रेन सेवा को बहाल करने की मांग लेकर आज भाजपा सड़क पर उतरी. इसके साथ ही भाजपा ने मांग कि कोरोना वैक्सीन लगवा चुके लोगों के लिए लोकल ट्रेन सेवा फिर से शुरू की जाए. लेकिन इस दौरान प्रवीण दारेकर को 260 रुपये का जुर्माना भरना पड़ा.

दरअसल, प्रवीण दारेकर अपनी मांग को लेकर आज भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चर्चगेट पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने लोकल ट्रेन के टिकट कलेक्टर से टिकट काटने को कहा. लेकिन टिकट के जगह टिकट कलेक्टर ने 260 रुपये के जुर्माने की रसीद काट डाली.

  • "I have been fined Rs 260," says BJP's Pravin Darekar who was told by the Ticket Collector that local train services have not resumed yet when Darekar asked for a ticket. pic.twitter.com/ViUlDnMHkn

    — ANI (@ANI) August 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : मुंबई में रात 10 बजे तक खुलेंगी दुकानें, आम लोगों के लिए लोकल ट्रेन रहेगी बंद

इस पर प्रवीर दारेकर ने कहा कि यह पुलिस के माध्यम से सरकार की तानाशाही है. लेकिन हमारी मांग आम आदमी के लिए है. राज्य हमें विरोध नहीं करने देता, न ही सेवाएं फिर से शुरू करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.