ETV Bharat / bharat

BJP Leader Murder In Mohla Manpur: मोहला मानपुर में भाजपा नेता की हत्या, रमन सिंह ने कहा छत्तीसगढ़ में बंगाल जैसे हालात, आईजी ने जताई नक्सली घटना की संभावना - मोहला मानपुर में भाजपा नेता की हत्या

BJP Leader Murder In Mohla Manpur छत्तीसगढ़ के मोहला मानपुर में भाजपा नेता की हत्या पर राजनीति गर्मा गई है. भाजपा इस घटना के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ की तुलना बंगाल से की है तो अरुण साव ने टारगेट किलिंग बताया है. राजनांदगांव आईजी राहुल भगत ने नक्सली घटना की संभावना जताई है.

BJP Leader Murder In Mohla Manpur
रमन सिंह का भूपेश बघेल पर वार
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 21, 2023, 7:17 AM IST

Updated : Oct 21, 2023, 2:12 PM IST

रमन सिंह का भूपेश बघेल पर वार

राजनांदगांव: मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में बीजेपी नेता की हत्या पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने भूपेश बघेल पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले प्रदेश में इस तरह के हालात ये बताते हैं कि छत्तीसगढ़, बंगाल बन रहा है.

रमन सिंह का भूपेश बघेल पर वार

छत्तीसगढ़ में पश्चिम बंगाल जैसे हालात: छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था बद से बदतर होते जा रही है. छत्तीसगढ़ के हालात पश्चिम बंगाल जैसे हो गए. चुनाव का दौर शुरू होते ही भाजपा नेताओं पर दबाव बनाया जा रहा है. औंधी के पास बिरजू तारम जो भाजपा का वरिष्ठ कार्यकर्ता था. उसकी निर्मम हत्या कर दी. उसने आज ही मोहला मानपुर में मेरे कार्यक्रम में स्वागत किया था. रैली में भी शामिल था. उसका अपराध सिर्फ यही है कि वह भाजपा का कार्यकर्ता है. वह दुर्गा माता के स्थापना कार्यक्रम में योगदान देता है. कुछ लोगों ने उसे धमकी दी थी. उसी का असर है.

छत्तीसगढ़ सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई हैं. भाजपा नेता के कार्यकर्ताओं को सुरक्षा देने में असफल रही है. मोहला मानपुर में भाजपा नेता की हत्या के लिए भूपेश सरकार दोषी है. वहां का स्थानीय प्रशासन दोषी है. पहले से इस तरह की धमकी देने वालों पर कार्रवाई होती तो इस तरह की घटनाएं नहीं होती. रमन सिंह, पूर्व सीएम, छत्तीसगढ़

Rajnandgaon BJP Leader Murdered: राजनांदगांव में चुनाव से पहले हिंसा, मोहला मानपुर अंबागढ़ में बीजेपी नेता की हत्या, घर में घुसकर मारी गोली
Bhupesh Baghel Taunted Om Mathur: सीएम बघेल का बीजेपी पर तंज, "ओम माथुर साहब दिख नहीं रहे आजकल"

अरुण साव ने बताया टारगेट किलिंग: छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भाजपा नेता की हत्या को टारगेट किलिंग बताया है. साव ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता की शहादत बेकार नहीं जाने देंगे. गुंडाराज को संरक्षण देने वाली कांग्रेस सरकार को उखाड़ कर शांति देने वाली सरकार लेकर आएंगे.

  • एक और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता की शहादत हुई है। मोहला-मानपुर के कार्यकर्ता बिरजू तारम की हत्या भी टारगेट किलिंग है। हम कार्यकर्ताओं की शहादत व्यर्थ नहीं जाने देंगे, गुंडाराज को संरक्षण दे रही सरकार को उखाड़ फेकेंगे, शांति और कानून का राज कायम करेंगे।

    श्री @ArunSao3 जी… pic.twitter.com/jd8lsNzakd

    — BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मोहला मानपुर में घर में घुसकर भाजपा नेता की हत्या: नवगठित जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के औंधी थाना क्षेत्र के सरखेड़ा में शुक्रवार देर शाम भाजपा नेता बिरजू तारम की हत्या कर दी गई. अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर भाजपा नेता को गोली मारी और फरार हो गए. इसके बाद से ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. घटना को नक्सली एंगल से भी देखा जा रहा है.मृतक बिरजू तारम भाजपा किसान मोर्चा का जिला उपाध्यक्ष था.

बिरजू तारम की गोली मारकर हत्या हुई है. उनकी उम्र लगभग 60 वर्ष है. इस घटना के बाद पुलिस फोर्स, आईटीबीपी, डीआरजी के जवान मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी गई है. परिजनों और गांव के लोगों से पूछताछ की जा रही है. सभी रूट पर चैकिंग चल रही है. मौके पर कुछ राउंड्स के खोखे मिले हैं. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण नक्सलियों द्वारा घटना को अंजाम देने की संभावना बनी हुई हैं. अधिकारियों के नेतृत्व में टीम का गठन किया जा रहा हैं. जांच के बाद मिले फैक्ट्स के अनुसार कार्रवाई होगी - राहुल भगत, IG, राजनांदगांव

मोहला मानपुर में 7 नवंबर को चुनाव: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर पूरे प्रदेश में आचार संहिता लगी हुई है. इस दौरान भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या करने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई हैं. मोहला मानपुर में पहले चरण में 7 नवंबर को चुनाव है. शुक्रवार को पहले चरण की 20 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामांकन का आखिरी दिन था.

रमन सिंह का भूपेश बघेल पर वार

राजनांदगांव: मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में बीजेपी नेता की हत्या पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने भूपेश बघेल पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले प्रदेश में इस तरह के हालात ये बताते हैं कि छत्तीसगढ़, बंगाल बन रहा है.

रमन सिंह का भूपेश बघेल पर वार

छत्तीसगढ़ में पश्चिम बंगाल जैसे हालात: छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था बद से बदतर होते जा रही है. छत्तीसगढ़ के हालात पश्चिम बंगाल जैसे हो गए. चुनाव का दौर शुरू होते ही भाजपा नेताओं पर दबाव बनाया जा रहा है. औंधी के पास बिरजू तारम जो भाजपा का वरिष्ठ कार्यकर्ता था. उसकी निर्मम हत्या कर दी. उसने आज ही मोहला मानपुर में मेरे कार्यक्रम में स्वागत किया था. रैली में भी शामिल था. उसका अपराध सिर्फ यही है कि वह भाजपा का कार्यकर्ता है. वह दुर्गा माता के स्थापना कार्यक्रम में योगदान देता है. कुछ लोगों ने उसे धमकी दी थी. उसी का असर है.

छत्तीसगढ़ सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई हैं. भाजपा नेता के कार्यकर्ताओं को सुरक्षा देने में असफल रही है. मोहला मानपुर में भाजपा नेता की हत्या के लिए भूपेश सरकार दोषी है. वहां का स्थानीय प्रशासन दोषी है. पहले से इस तरह की धमकी देने वालों पर कार्रवाई होती तो इस तरह की घटनाएं नहीं होती. रमन सिंह, पूर्व सीएम, छत्तीसगढ़

Rajnandgaon BJP Leader Murdered: राजनांदगांव में चुनाव से पहले हिंसा, मोहला मानपुर अंबागढ़ में बीजेपी नेता की हत्या, घर में घुसकर मारी गोली
Bhupesh Baghel Taunted Om Mathur: सीएम बघेल का बीजेपी पर तंज, "ओम माथुर साहब दिख नहीं रहे आजकल"

अरुण साव ने बताया टारगेट किलिंग: छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भाजपा नेता की हत्या को टारगेट किलिंग बताया है. साव ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता की शहादत बेकार नहीं जाने देंगे. गुंडाराज को संरक्षण देने वाली कांग्रेस सरकार को उखाड़ कर शांति देने वाली सरकार लेकर आएंगे.

  • एक और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता की शहादत हुई है। मोहला-मानपुर के कार्यकर्ता बिरजू तारम की हत्या भी टारगेट किलिंग है। हम कार्यकर्ताओं की शहादत व्यर्थ नहीं जाने देंगे, गुंडाराज को संरक्षण दे रही सरकार को उखाड़ फेकेंगे, शांति और कानून का राज कायम करेंगे।

    श्री @ArunSao3 जी… pic.twitter.com/jd8lsNzakd

    — BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मोहला मानपुर में घर में घुसकर भाजपा नेता की हत्या: नवगठित जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के औंधी थाना क्षेत्र के सरखेड़ा में शुक्रवार देर शाम भाजपा नेता बिरजू तारम की हत्या कर दी गई. अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर भाजपा नेता को गोली मारी और फरार हो गए. इसके बाद से ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. घटना को नक्सली एंगल से भी देखा जा रहा है.मृतक बिरजू तारम भाजपा किसान मोर्चा का जिला उपाध्यक्ष था.

बिरजू तारम की गोली मारकर हत्या हुई है. उनकी उम्र लगभग 60 वर्ष है. इस घटना के बाद पुलिस फोर्स, आईटीबीपी, डीआरजी के जवान मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी गई है. परिजनों और गांव के लोगों से पूछताछ की जा रही है. सभी रूट पर चैकिंग चल रही है. मौके पर कुछ राउंड्स के खोखे मिले हैं. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण नक्सलियों द्वारा घटना को अंजाम देने की संभावना बनी हुई हैं. अधिकारियों के नेतृत्व में टीम का गठन किया जा रहा हैं. जांच के बाद मिले फैक्ट्स के अनुसार कार्रवाई होगी - राहुल भगत, IG, राजनांदगांव

मोहला मानपुर में 7 नवंबर को चुनाव: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर पूरे प्रदेश में आचार संहिता लगी हुई है. इस दौरान भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या करने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई हैं. मोहला मानपुर में पहले चरण में 7 नवंबर को चुनाव है. शुक्रवार को पहले चरण की 20 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामांकन का आखिरी दिन था.

Last Updated : Oct 21, 2023, 2:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.