मुंबई : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख फिलहाल ईडी की हिरासत में हैं. उनसे धनशोधन मामले में पूछताछ की जा रही है. इस बीच भाजपा नेता किरीट सोमैया ने शिवसेना और एनसीपी पर निशाना साधा है. सोमैया ने कहा कि देशमुख को गिरफ्तार कर लिया गया है, अब दूसरे नेताओं की बारी है.
किरीट सोमैया ने ट्वीट किया, 'वसूली का पैसा दामाद, साथी और अनिल परब समेत शिवसेना और राकांपा के नेताओं तक पहुंचता था. पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब बारी दूसरे नेताओं की है.' देशमुख 6 नवंबर तक एजेंसी की हिरासत में हैं.
दरअसल देशमुख की मुसीबत कम नहीं हो रही है. ईडी ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के बेटे ऋषिकेश को तलब किया है. हालांकि उनके लिए राहत भरी खबर केवल ये है कि मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह ने कहा है कि उनके पास राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को साझा करने के लिए और कोई सबूत नहीं है. पुलिस के पूर्व आयुक्त सिंह ने देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रहे जांच आयोग के समक्ष हलफनामा दायर करके कहा है कि उनके पास इस मामले में साझा करने के लिए और कोई सबूत नहीं है.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के 72 वर्षीय वरिष्ठ नेता देशमुख ने लगातार सभी आरोपों को खारिज कर दिया है और सवाल किया है कि शिकायतकर्ता परम बीर सिंह कहां हैं, जिन्होंने उन पर झूठे आरोप लगाए और फिर गायब हो गए. देशमुख ने कहा है कि कुछ मीडिया रिपोर्टों में परम बीर के देश छोड़कर चले जाने का अंदेशा जताया गया है.
राकांपा नेता और विधायक शशिकांत शिंदे ने कहा कि आईपीएस अधिकारी सिंह ने अप्रत्यक्ष रूप से स्वीकार किया था कि देशमुख उनके झूठे आरोपों का शिकार हैं. उसके बाद आरोप लगाने वाला (सिंह) ही अब लापता हो गया है.
देशमुख पर 100 करोड़ की रिश्वत और वसूली का आरोप
संघीय जांच एजेंसी महाराष्ट्र पुलिस प्रतिष्ठान में कथित 100 करोड़ रुपये की रिश्वत और वसूली मामले में जांच कर रही है. आपराधिक जांच के संबंध में धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता का बयान दर्ज करेगी. हालांकि देशमुख ने कहा था कि मुंबई पुलिस आयुक्त के पद से हटाए जाने के बाद सिंह ने उनके खिलाफ यह आरोप लगाए थे. दरअसल रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी के घर के पास एक गाड़ी से विस्फोटक बरामद होने के बाद ये आरोप सामने आए थे. जिसके बाद अप्रैल में देशमुख ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था.
पढ़ें- मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के बेटे को तलब किया
पढ़ें- मनी लॉन्ड्रिंग केस : अनिल देशमुख 6 नवंबर तक ED की हिरासत में रहेंगे