ETV Bharat / bharat

शिंदे कैबिनेट में संजय राठौड़ को शामिल करने पर विवाद, भाजपा नेता ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण - Maharashtra cabinet expansion

महाराष्ट्र में शिंदे मंत्रिमंडल का विस्तार होने के बाद बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने कहा है कि वह नवनियुक्त मंत्री संजय राठौड़ के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगी. राठौड़ उद्धव ठाकरे सरकार में भी मंत्री थे, जिनका नाम एक महिला की मौत के मामले में सामने आया था. इसके बाद उन्हें मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा था.

BJP leader Chitra Wagh
चित्रा वाघ बीजेपी
author img

By

Published : Aug 9, 2022, 8:53 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र बीजेपी की नेता चित्रा वाघ ने विधायक संजय राठौड़ को शिंदे मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा, 'मैं संजय राठौड़ के खिलाफ लड़ाई जारी रखूंगी.' राठौड़ उद्धव ठाकरे नीत सरकार में भी मंत्री थे और पुणे में एक महिला की मौत के मामले में उनका नाम सामने आने के बाद उन्हें पिछले साल मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा था. जब एकनाथ शिंदे ने शिवसेना नेतृत्व के खिलाफ जून में बगावत की तो राठौड़ भी उनके साथ आ गए.

वहीं, मुख्यमंत्री शिंदे ने मंगलवार को कहा कि पुलिस ने राठौड़ को क्लीन चिट दी है, इसलिए उन्हें राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. बता दें कि महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार में मंगलवार को शपथ लेने वाले 18 में से तीन मंत्रियों का नाता विवादों से रहा है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा वाघ ने राठौड़ को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि वह महिला की मौत के लिए कथित रूप से जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा, 'भले ही उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया हो, लेकिन मैं उनके खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखूंगी. मुझे न्यायपालिका पर पूरा यकीन है. हम लड़ेंगे और जीतेंगे.'

  • पुजा चव्हाण च्या मृत्युला कारणीभूत असणार्या माजी मंत्री संजय राठोड ला पुन्हा मंत्रीपद दिलं जाणं हे अत्यंत दुदैवी आहे

    संजय राठोड जरी पुन्हा मंत्री झालेला असला तरीही त्याच्या विरुद्धचा माझा लढा मी सुरूचं ठेवलेला आहे
    माझा न्याय देवतेवर विश्वास
    लडेंगे….जितेंगे 👍 @CMOMaharashtra pic.twitter.com/epJCMpvHLB

    — Chitra Kishor Wagh (@ChitraKWagh) August 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उधर, दूसरे नवनियुक्त मंत्री और शिवसेना के बागी अब्दुल सत्तार हैं. वह सोमवार को विवाद के केंद्र में तब आ गए जब उनकी तीन बेटियों और एक बेटे का नाम 7,880 अभ्यर्थियों की उस सूची में शामिल है, जिन्हें शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2019-2020 में कथित गड़बड़ी करने के सिलसिले में अयोग्य घोषित किया गया है, और प्रतिबंधित कर दिया गया है. सत्तार पहले कांग्रेस में थे और 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले वह शिवसेना में शामिल हो गए थे. वह भी जून में शिंदे के गुट में शामिल हो गए. टीईटी विवाद पर, सत्तार ने सोमवार को आरोप लगाया था कि यह राजनीतिक साज़िश है और महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के विस्तार से एक दिन पहले सूची के सामने पर सवाल खड़े किए थे.

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र में शिंदे सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार, दोनों खेमे के 18 मंत्रियों ने ली शपथ

इसके अलावा तीसरे नवनियुक्त मंत्री एवं भाजपा नेता विजय कुमार गावित हैं जिन्हें पांच साल पहले जनजाति विकास विभाग में भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं का दोषी पाया गया था. 2004-2009 के दौरान उनके पास इस विभाग का जिम्मा था. गावित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में थे और कांग्रेस-राकांपा सरकार में मंत्री थे. बाद में वह भाजपा में शामिल हो गए और 2014 और 2019 में विधानसभा चुनाव जीता.

मुंबई: महाराष्ट्र बीजेपी की नेता चित्रा वाघ ने विधायक संजय राठौड़ को शिंदे मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा, 'मैं संजय राठौड़ के खिलाफ लड़ाई जारी रखूंगी.' राठौड़ उद्धव ठाकरे नीत सरकार में भी मंत्री थे और पुणे में एक महिला की मौत के मामले में उनका नाम सामने आने के बाद उन्हें पिछले साल मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा था. जब एकनाथ शिंदे ने शिवसेना नेतृत्व के खिलाफ जून में बगावत की तो राठौड़ भी उनके साथ आ गए.

वहीं, मुख्यमंत्री शिंदे ने मंगलवार को कहा कि पुलिस ने राठौड़ को क्लीन चिट दी है, इसलिए उन्हें राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. बता दें कि महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार में मंगलवार को शपथ लेने वाले 18 में से तीन मंत्रियों का नाता विवादों से रहा है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा वाघ ने राठौड़ को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि वह महिला की मौत के लिए कथित रूप से जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा, 'भले ही उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया हो, लेकिन मैं उनके खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखूंगी. मुझे न्यायपालिका पर पूरा यकीन है. हम लड़ेंगे और जीतेंगे.'

  • पुजा चव्हाण च्या मृत्युला कारणीभूत असणार्या माजी मंत्री संजय राठोड ला पुन्हा मंत्रीपद दिलं जाणं हे अत्यंत दुदैवी आहे

    संजय राठोड जरी पुन्हा मंत्री झालेला असला तरीही त्याच्या विरुद्धचा माझा लढा मी सुरूचं ठेवलेला आहे
    माझा न्याय देवतेवर विश्वास
    लडेंगे….जितेंगे 👍 @CMOMaharashtra pic.twitter.com/epJCMpvHLB

    — Chitra Kishor Wagh (@ChitraKWagh) August 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उधर, दूसरे नवनियुक्त मंत्री और शिवसेना के बागी अब्दुल सत्तार हैं. वह सोमवार को विवाद के केंद्र में तब आ गए जब उनकी तीन बेटियों और एक बेटे का नाम 7,880 अभ्यर्थियों की उस सूची में शामिल है, जिन्हें शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2019-2020 में कथित गड़बड़ी करने के सिलसिले में अयोग्य घोषित किया गया है, और प्रतिबंधित कर दिया गया है. सत्तार पहले कांग्रेस में थे और 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले वह शिवसेना में शामिल हो गए थे. वह भी जून में शिंदे के गुट में शामिल हो गए. टीईटी विवाद पर, सत्तार ने सोमवार को आरोप लगाया था कि यह राजनीतिक साज़िश है और महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के विस्तार से एक दिन पहले सूची के सामने पर सवाल खड़े किए थे.

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र में शिंदे सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार, दोनों खेमे के 18 मंत्रियों ने ली शपथ

इसके अलावा तीसरे नवनियुक्त मंत्री एवं भाजपा नेता विजय कुमार गावित हैं जिन्हें पांच साल पहले जनजाति विकास विभाग में भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं का दोषी पाया गया था. 2004-2009 के दौरान उनके पास इस विभाग का जिम्मा था. गावित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में थे और कांग्रेस-राकांपा सरकार में मंत्री थे. बाद में वह भाजपा में शामिल हो गए और 2014 और 2019 में विधानसभा चुनाव जीता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.