गोरखपुर : भाजपा के जिला महामंत्री छोटेलाल मौर्य के बेटा और बेटी की शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. छोटेलाल मौर्य के बेटा बेटी का शव कमरे में फंदे से लटका मिला. घटना खजनी थाना क्षेत्र की है.
जनपद के खजनी थाना क्षेत्र के रामपुर मलौली निवासी भाजपा के जिला महामंत्री छोटेलाल मौर्या के पुत्र और पुत्री का शव उनके घर में फंदे से लटकता मिला. परिजन दोनों के आत्महत्या करने का दावा कर रहे हैं, वहीं पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है. घटना के बाद बीजेपी नेता के घर पर नेताओं व आम लोगों का जमावाड़ा लगा है.
गौरतलब है कि रामपुर मलौली गांव निवासी छोटेलाल मौर्या भाजपा के वर्तमान में जिला महामंत्री हैं. शुक्रवार को जब परिजन घर के अंदर गए तो 23 वर्षीय पुत्री पूनम और 20 वर्षीय पुत्र सोनू का शव फंदे से लटकता मिला. दोनों को फंदे से लटकता देखकर परिजन अवाक रह गए. भाजपा नेता के बच्चों का शव घर में मिलने की सूचना पर पूरे इलाके में हडक़ंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों भाई बहन में विवाद हुआ था जिसकी कारण दोनों ने आत्महत्या की है.