बेंगलुरु : कर्नाटक में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों से पहले प्रचार अभियान को तेज करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को राज्य में नौ दिवसीय ‘विजय संकल्प यात्रा’ की शुरुआत की. भाजपा ने दो प्रमुख लिंगायत मठों उत्तर कर्नाटक स्थित ज्ञान योगाश्रम और दक्षिण कर्नाटक के तुमकुरु स्थित सिद्धगंगा मठ से चुनाव अभियान की शुरुआत की है. दोनों क्षेत्र मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और उनके पूर्ववर्ती बी एस येदियुरप्पा के गढ़ माने जाते हैं. चुनाव अभियान की शुरुआत करने के लिए चुना गया दिन भी खास है क्योंकि इसी दिन वर्ष 2019 में सिद्धगंगा मठ के महंत शिवकुमार स्वामीजी का 111 वर्ष की उम्र में देहांत हुआ था.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा महाराष्ट्र से लगते उत्तरी कर्नाटक के सीमावर्ती जिले विजयपुरा गए और ज्ञान योगाश्रम मठ के महंत रहे श्री सिद्धेश्वर स्वामीजी को श्रद्धांजलि अर्पित की जिनका हाल में निधन हो गया था. श्री सिद्धेश्वर स्वामीजी को उनकी शिक्षाओं के लिए उनके अनुयायी उन्हें ‘ज्ञानयोगी’ कहते थे. भाजपा के अभियान का नेतृत्व करते हुए नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे गत चार साल में भाजपा के नेतृत्व में कर्नाटक में हुए ‘विकास की गाथा’ को जन जन तक पहुंचाए. विजयपुरा में लोगों को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा, ‘‘विकास, कानून और व्यवस्था, पारदर्शिता, सुशासन और संपूर्ण विकास भाजपा का अभिप्राय है जबकि जन विरोधी, भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी और विभाजन कांग्रेस का प्रयाय है.’’
भाजपा के ‘सबका साथ, सबका विकास’ नारे को दोहराते हुए नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी ‘डिजिटल इंडिया’ कार्यक्रम को मूर्त रूप देने में कर्नाटक अग्रणी है. उन्होंने कहा कि गत आठ साल में भारत का विकास शानदार रहा है. नड्डा ने कहा, ‘‘ दिसंबर में यूपीआई के जरिये कुल 13 लाख करोड़ रुपये के 782 करोड़ लेनदेन हुए. विश्व में यूपीआई के जरिये लेनदेन में भारत की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत है.’’ उन्होंने कहा कि अन्य पार्टियां ‘‘ वंशवाद की राजनीति, जातिवाद और संप्रदायवाद’’ को आश्रय देती हैं जबकि भाजपा सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास करती है. इस बीच, तुमकुरु में मुख्यमंत्री बोम्मई ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा में से 130 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज कर स्पष्ट बहुमत प्राप्त करेगी.