ETV Bharat / bharat

भवानीपुर में ममता बोलीं- भाजपा एक जुमला पार्टी - Mamata Banerjee

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है. भवानीपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा एक जुमला पार्टी है. ममता ने तंज कसते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी, हम आपको भारत को तालिबान जैसा नहीं बनाने देंगे.

ममता
ममता
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 5:33 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की भवानीपुर सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए संग्राम जारी है. इसी बीच बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है. भवानीपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा एक जुमला पार्टी है.

ममता ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि वे झूठ बोलते हैं कि हम राज्य में दुर्गा पूजा, लक्ष्मी पूजा की अनुमति नहीं देते हैं.

ममता ने तंज कसते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी, हम आपको भारत को तालिबान जैसा नहीं बनाने देंगे. भारत अखंड रहेगा और गांधी जी, नेताजी, विवेकानंद, सरदार वल्लभभाई पटेल, गुरु नानक जी, गौतम बुद्ध, जैन, देश में सब एक साथ रहेंगे.

बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि अगर ममता बनर्जी सोचती हैं कि इधर कोई प्रतिद्वंदी नहीं हैं और अगर यह सच है तो तृणमूल कांग्रेस इस चुनाव को इतनी गंभीरता से क्यों ले रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल के लिए स्पष्ट समर्थन है.

यह भी पढ़ें- बंगाल में बोले पुरी- ममता के खिलाफ टिबरेवाल के लिए दिख रहा है 'स्पष्ट समर्थन'

पुरी ने कहा कि इस निर्वाचन क्षेत्र में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को लेकर लोगों का मोहभंग हो गया है और अगर लोग स्वतंत्र रूप से मतदान करते हैं, तो यह परिणाम में दिखाई देगा.

गौरतलब है कि बंगाल की भवानीपुर समेत तीन विधानसभा सीटों पर 30 सितंबर को उपचुनाव होने हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 10 सितंबर को भवानीपुर सीट से नामांकन दाखिल किया था.

उल्लेखनीय है कि पिछले विधानसभा चुनाव में भवानीपुर विधानसभा सीट जीतने वाले तृणमूल कांग्रेस के सोवनदेब चट्टोपाध्याय ने ममता बनर्जी के इस सीट से चुनाव लड़ने के लिए इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफे के कारण उपचुनाव कराया जा रहा है. बनर्जी नंदीग्राम से भाजपा के शुभेंदु अधिकारी से चुनाव हार गई थीं और उन्हें मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए पांच नवंबर तक निर्वाचित होना होगा. प्रियंका टिबरीवाल ने कहा कि टीएमसी ने प्रचार में पूरा कैबिनेट उतार दिया है. 15 साल में अगर आपने काम किया होता तो आज ये नहीं करना होता.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की भवानीपुर सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए संग्राम जारी है. इसी बीच बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है. भवानीपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा एक जुमला पार्टी है.

ममता ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि वे झूठ बोलते हैं कि हम राज्य में दुर्गा पूजा, लक्ष्मी पूजा की अनुमति नहीं देते हैं.

ममता ने तंज कसते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी, हम आपको भारत को तालिबान जैसा नहीं बनाने देंगे. भारत अखंड रहेगा और गांधी जी, नेताजी, विवेकानंद, सरदार वल्लभभाई पटेल, गुरु नानक जी, गौतम बुद्ध, जैन, देश में सब एक साथ रहेंगे.

बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि अगर ममता बनर्जी सोचती हैं कि इधर कोई प्रतिद्वंदी नहीं हैं और अगर यह सच है तो तृणमूल कांग्रेस इस चुनाव को इतनी गंभीरता से क्यों ले रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल के लिए स्पष्ट समर्थन है.

यह भी पढ़ें- बंगाल में बोले पुरी- ममता के खिलाफ टिबरेवाल के लिए दिख रहा है 'स्पष्ट समर्थन'

पुरी ने कहा कि इस निर्वाचन क्षेत्र में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को लेकर लोगों का मोहभंग हो गया है और अगर लोग स्वतंत्र रूप से मतदान करते हैं, तो यह परिणाम में दिखाई देगा.

गौरतलब है कि बंगाल की भवानीपुर समेत तीन विधानसभा सीटों पर 30 सितंबर को उपचुनाव होने हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 10 सितंबर को भवानीपुर सीट से नामांकन दाखिल किया था.

उल्लेखनीय है कि पिछले विधानसभा चुनाव में भवानीपुर विधानसभा सीट जीतने वाले तृणमूल कांग्रेस के सोवनदेब चट्टोपाध्याय ने ममता बनर्जी के इस सीट से चुनाव लड़ने के लिए इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफे के कारण उपचुनाव कराया जा रहा है. बनर्जी नंदीग्राम से भाजपा के शुभेंदु अधिकारी से चुनाव हार गई थीं और उन्हें मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए पांच नवंबर तक निर्वाचित होना होगा. प्रियंका टिबरीवाल ने कहा कि टीएमसी ने प्रचार में पूरा कैबिनेट उतार दिया है. 15 साल में अगर आपने काम किया होता तो आज ये नहीं करना होता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.