मुंबई : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया (Former Bharatiya Janata Party MP Kirit Somaiya) ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने महाराष्ट्र में आतंकी जैसी स्थिति पैदा कर दी है. महाराष्ट्र के हालात को लेकर बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने आज केंद्रीय गृह सचिव से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल ने राज्य की कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी गृह सचिव को दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस पूरे मामले की जांच के लिए विशेष टीम की गठन करने का मांग की गई है. इसके बाद सोमैया गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मिलने गृह मंत्रालय पहुंचे. सोमैया ने कहा, 'गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने हमें आश्वासन दिया कि वह गृह सचिव अजय भल्ला से इन विषयों पर विस्तार से चर्चा करेंगे. महाराष्ट्र में जो कुछ भी हो रहा है उस पर एक रिपोर्ट लेंगे. सोमैया ने कहा कि, गृह राज्य मंत्री ने उन्हें यह भी आश्वासन दिया कि सीआईएसएफ की एक विशेष टीम या यदि आवश्यक हो तो गृह मंत्रालय के एक अधिकारी को महाराष्ट्र भेजा जाएगा.'
बता दें कि, भाजपा नेता किरीट सोमैया ने मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में उन पर हुए हमले के सिलसिले में केंद्रीय गृह सचिव को पत्र भी लिखा है. बता दें कि, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया जब शनिवार रात मुंबई में खार पुलिस थाने से लौट रहे थे, तब उनकी एसयूवी पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने जूते और पानी की बोतलें फेंकीं. सोमैया निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा से मिलने पुलिस थाने गए थे. भाजपा नेता ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि शिवसेना के गुंडों द्वारा किए गए हमले में वह घायल हो गए हैं. सोमैया ने इस घटना के बाबत बांद्रा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
फडणवीस बोले, सोमैया पर हमले का मुद्दा केंद्र के समक्ष उठाएंगे : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने भी कहा कि पार्टी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया की रक्षा करने में मुंबई पुलिस की नाकामी के खिलाफ वह केंद्रीय गृह सचिव से शिकायत करेंगे. सोमैया को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है. शिवसेना के समर्थकों ने शनिवार रात सोमैया की ‘एसयूवी’ (कार) पर उस समय जूते और पानी की बोतलें फेंकी थी, जब वह मुंबई में खार पुलिस थाने से निकल रहे थे. सोमैया, गिरफ्तार किये गये निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा से मिलने शनिवार को पुलिस थाना गए थे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने के उनके (दंपत्ति के) आह्वान ने शिवसेना समर्थकों को आक्रोशित कर दिया था. भाजपा नेता ने ट्वीट किया था कि वह शिवसेना के गुंडों के हमले में घायल हो गए.
-
A Maharashtra BJP delegation, including Kirit Somaiya, met MoS Home Nityanand Rai at the Ministry of Home Affairs (MHA) today in Delhi. pic.twitter.com/t8hxwQAhcF
— ANI (@ANI) April 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A Maharashtra BJP delegation, including Kirit Somaiya, met MoS Home Nityanand Rai at the Ministry of Home Affairs (MHA) today in Delhi. pic.twitter.com/t8hxwQAhcF
— ANI (@ANI) April 25, 2022A Maharashtra BJP delegation, including Kirit Somaiya, met MoS Home Nityanand Rai at the Ministry of Home Affairs (MHA) today in Delhi. pic.twitter.com/t8hxwQAhcF
— ANI (@ANI) April 25, 2022
पढ़ें : किरीट सोमैया पर हमला, भाजपा ने बताया- शिवसेना सरकार की साजिश
रविवार को पत्रकारों से बातचीत में फडणवीस ने कहा, हम जेड श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त सोमैया की रक्षा में मुंबई पुलिस के नाकाम रहने का मुद्दा केंद्रीय गृह सचिव के समक्ष उठाएंगे. या तो मुंबई पुलिस ने इस कृत्य (सोमैया की कार पर हमले) का अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन किया है या तो वे हमलावरों के खिलाफ कोई भी कदम उठाने में असमर्थ हैं. राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता ने दावा किया कि मुंबई पुलिस का मौजूदा प्रदर्शन अत्यधिक शर्मनाक है. उन्होंने कहा, ‘‘यह पुलिस की तरफ से घोर कदाचार है क्योंकि सोमैया ने खार पुलिस थाने में पुलिस को बताया था कि उन पर हमला हो सकता है. हैरानी की बात है कि पुलिस ने इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की है.