कोलकाता : पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रमुख दिलीप घोष ने अपने बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री ममता को घायल पैर दिखाने के लिए बरमूडा शॉर्ट्स पहनना चाहिए पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि साड़ी में महिला का पैर दिखाई देना अनुचित है लोग आपत्ति कर रहे हैं, इसलिए मैंने बात की.
उन्होंने कहा, 'वह (ममता) हमारी सीएम हैं, हम उनसे अपेक्षा करते हैं कि वे बंगाल की संस्कृति के अनुरूप उचित कार्य करेंगी. साड़ी में महिला का पैर दिखाई देना अनुचित है. लोग आपत्ति कर रहे हैं, मुझे यह आपत्तिजनक लगा, इसलिए मैंने बात की.
बता दें कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने मंगलवार को पुरुलिया जिले में हुई एक रैली में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की. रैली में उन्होंने कहा कि, 'वह हर किसी को अपना प्लास्टर चढ़ा हुआ पैर दिखाना चाहती हैं. इसके लिए वह साड़ी की जगह बरमूडा शॉर्ट्स क्यों नहीं पहनती?'
पढ़ें - बरमूडा और साड़ी तक पहुंचा बंगाल का 'खेला', दिलीप घोष को बताया 'बंदर'
उल्लेखनीय है कि बंगाल की मुख्यमंत्री 10 मार्च को नंदीग्राम में चुनावी सभा के दौरान घायल हो गई थीं. इसके बाद उनके पैर पर प्लास्टर चढ़ाया गया था.