नई दिल्ली : तमिलनाडु और पुडुचेरी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी जोर आजमाइश में जुटी है. इसी सिलसिले में आज भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा तमिलनाडु और पुडुचेरी का दौरा करेंगे. तमिलनाडु और पुडुचेरी विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है.
जेपी नड्डा सुबह 9.45 बजे पुडुचेरी के थिरुनलार के एक मंदिर में दर्शन करेंगे. फिर 10.15 बजे वो रोड शो करेंगे. उसके बाद दोपहर 1 बजे जेपी नड्डा चेन्नई पहुंचेंगे, जहां वह कई नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद 3 बजे एक होटल में प्रेस कॉन्फेंस करेंगे.
पढ़ें: प.बंगाल : चुनाव आयोग ने तीन पुलिस अधिकारियों को स्थानांतरित किया
केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी के 6 अप्रैल के होने वाले चुनाव के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है. इन राज्यों के चुनाव के लिए आज शाम चुनाव प्रचार थम जाएंगे. 6 अप्रैल को केरल की सभी 140, तमिलनाडु की सभी 234 और पुडुचेरी की सभी 30 सीटों के लिए मतदान होना है. मतगणना 2 मई को होगी.