नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बंगाल में सोनार बांग्ला कैंपेन लॉन्च किया है. इस दौरान नौहाटी में नड्डा ने बंकिम चंद्र को श्रद्धांजलि दी.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा बंगाल के विकास के लिए काम करना चाहती है. बंगाल को सोनार बांग्ला बनाने के लिए आप सभी के सुझाव चाहिए.
नड्डा ने कहा कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी बंगाल में हम मौलिक आवश्यकताओं के लिए जूझ रहे हैं. ये कैसा बंगाल बना दिया गया? विकास की चीजें बंगाल में पहुंच नहीं रही हैं. बंगाल में विकास की चीजों को पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है.
बंगाल में नड्डा ने कहा कि आज करीब 40 करोड़ लोगों ने जनधन खाता खोला है. बंगाल में 1.92 करोड़ लोगों ने जनधन खाता खोला है. इन खातों में लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री जी ने 500-500 रुपये की सहायता राशि भेजी है.
बंगाल में बीजेपी का सोनार बांग्ला कैंपेन लॉन्च करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बंगाल को भ्रष्टाचार से मुक्त बनाएंगे. बंगाल में अवैध कोल माइनिंग को रोकेंगे. सिंडिकेट के धंधे को भी पूरी तरह से बंद करेंगे. हम बंगाल के लोकल प्रोडक्ट को ग्लोबल मार्केट में पहुंचाने का प्रयास करेंगे.
जेपी नड्डा ने नारा दिया कि बीजेपी की सरकार आने पर हम 'भ्रष्टाचार मुक्त, विकास युक्त' बंगाल बनाएंगे. बंगाल में फिर से बिजनेस को बढ़ावा मिले हमें ऐसा माहौल तैयार करना होगा. जेपी नड्डा ने कहा कि जब मैं स्वास्थ्य मंत्री था तब राज्य से केंद्र को डेंगू को लेकर रिपोर्ट ही नहीं भेजी गई, ममता बनर्जी ने यहां डॉक्टरों को धमकाया हुआ था.
बंगाल में बीजेपी का सोनार बांग्ला कैंपेन लॉन्च करते हुए नड्डा ने कहा कि बंगाल में एक नई संस्कृति हम देने वाले हैं, नो कट-मनी. भ्रष्टाचार मुक्त और विकास युक्त बंगाल हम देने वाले हैं.
जेपी नड्डा ने कहा कि बंगाल में आयुष्मान भारत योजना को हम लागू करेंगे. पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ बंगाल के किसानों को नहीं मिल रहा है. प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि ये योजना बंगाल में लागू होगी और पुरानी किश्तें भी यहां के किसानों को मिलेंगी.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यहां बीजेपी का सोनार बांग्ला कैंपेन लॉन्च करते हुए कहा कि बंगाल की जनता सोनार बांग्ला बनाने में कैसे योगदान कर सकती है, हम उसे अपने साथ जोड़ना चाहते हैं. इस मिशन में दो करोड़ सुझावों को लिया जाएगा. जेपी नड्डा ने कहा कि हर विधानसभा में 100 सुझाव पेटी रखी जाएंगी, ताकि लोग अपने सुझाव दे सकें.
जेपी नड्डा ने कहा कि लोग वेबसाइट, सोशल मीडिया, व्हाट्सएप के जरिए अपने सुझाव हमें भेज सकते हैं. ये कैंपेन 3 से 20 मार्च तक हर विधानसभा में कवर करेगा. जेपी नड्डा बोले कि बंगाल में बीजेपी की सरकार बनने पर आयुष्मान भारत योजना, किसान सम्मान निधि योजना, फसल बीमा योजना को लागू कर दिया जाएगा. किसान सम्मान निधि की पुरानी किस्तों को भी किसानों को दिया जाएगा.
भारतीय जनता पार्टी के सोनार बांग्ला कैंपेन लॉन्च के दौरान बंगाली एक्ट्रेस पायल सरकार ने भाजपा ज्वाइन की.
उन्होंने कहा कि इस चुनावी राज्य के अपने एकदिवसीय दौरे पर नड्डा कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. बलूनी ने कहा कि नड्डा बृहस्पतिवार को कोलकाता में 'लोक्खो सोनार बांग्ला घोषणापत्र क्राउडसोर्सिंग' कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. ज्ञात हो कि भाजपा नेता पश्चिम बंगाल के अपने हालिया दौरों में राज्य को 'सोनार बांग्ला' के रूप में पुन: स्थापति करने का वादा करते रहे हैं. भाजपा अध्यक्ष राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' की रचना करने वाले बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय के आवास और संग्रहालय जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
अपने इस दौरे के दौरान नड्डा दोपहर का भोजन एक जूट मिल मजदूर के घर पर करेंगे. वह बैरकपुर स्थित आनंदपुरी खेलर मठ जायेंगे और वहां कालीबाड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. नड्डा नबद्वीप जोन की परिवर्तन यात्रा की एक रैली को भी संबोधित करेंगे. वह प्रसिद्ध बांग्ला साहित्यकार बिभूतिभूषण बंदोपाध्याय के पैतृक घर जायेंगे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इन कार्यक्रमों के अलावा नड्डा पश्चिम बंगाल स्टेट आर्म्ड पुलिस हेडक्वार्टर्स में शहीद मंगल पांडे स्तंभ पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और 'लोक्खो सोनार बांग्ला' बुद्धिजीवी वर्ग की एक बैठक को भी संबोधित करेंगे.
भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने जेपी नड्डा की परिवर्तन यात्रा की अनुमति नहीं दी है. उन्होंने शिकायत करते हुए कहा कि सीएम के निर्देश पर कांचरापारा से बैरकपुर तक घोष पारा रोड पर परिवर्तन यात्रा रद्द कर दी गई. वे अदालत में जाएंगे और यात्रा फिर से शुरू करेंगे.
पढ़ें: भारतीयों का अपमान राहुल गांधी का पसंदीदा शगल : जावड़ेकर
पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं.