ETV Bharat / bharat

दो दिवसीय दौरे पर गोवा पहुंचेंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा - jp nadda Goa visit

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से गोवा के दो दिवसीय दौरे पर हैं. पढ़ें पूरी खबर...

jp nadda
jp nadda
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 12:17 PM IST

पणजी : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का शनिवार को गोवा के दो दिवसीय दौरे पर गोवा पहुंचने का कार्यक्रम है.

राज्य भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सदानंद शेत तनवड़े के अनुसार, नड्डा के आगामी राज्य विधानसभा चुनावों पर नजर रखने के लिए बैठकों की एक श्रृंखला की अध्यक्षता करने की उम्मीद है, जो 2022 की शुरूआत में प्रस्तावित हैं.

तनवड़े ने कहा, जेपी नड्डा 24 से 25 जुलाई तक गोवा के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. वह शनिवार दोपहर पहुंचेंगे और रविवार शाम को रवाना होंगे। वह विधायकों, मंत्रियों, पदाधिकारियों, राज्य कोर टीम के साथ बैठकों में भाग लेंगे.

पढ़ें :- 'TMC की संस्कृति शोरगुल करने और संसद में प्रतियां फाड़ने की है'

नड्डा राज्य के एक टीकाकरण केंद्र का भी दौरा करेंगे. हाल के दिनों में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का राज्य का यह पहला दौरा है. नड्डा के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि शुक्रवार की देर रात राज्य में पहुंचे.

(पीटीआई-भाषा)

पणजी : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का शनिवार को गोवा के दो दिवसीय दौरे पर गोवा पहुंचने का कार्यक्रम है.

राज्य भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सदानंद शेत तनवड़े के अनुसार, नड्डा के आगामी राज्य विधानसभा चुनावों पर नजर रखने के लिए बैठकों की एक श्रृंखला की अध्यक्षता करने की उम्मीद है, जो 2022 की शुरूआत में प्रस्तावित हैं.

तनवड़े ने कहा, जेपी नड्डा 24 से 25 जुलाई तक गोवा के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. वह शनिवार दोपहर पहुंचेंगे और रविवार शाम को रवाना होंगे। वह विधायकों, मंत्रियों, पदाधिकारियों, राज्य कोर टीम के साथ बैठकों में भाग लेंगे.

पढ़ें :- 'TMC की संस्कृति शोरगुल करने और संसद में प्रतियां फाड़ने की है'

नड्डा राज्य के एक टीकाकरण केंद्र का भी दौरा करेंगे. हाल के दिनों में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का राज्य का यह पहला दौरा है. नड्डा के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि शुक्रवार की देर रात राज्य में पहुंचे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.