ETV Bharat / bharat

Assembly Elections 2022: उम्मीदवारों के नामों पर भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मंथन जारी - Assembly Elections 2022

Assembly Elections 2022: बीजेपी में उच्च स्तरीय बैठक पिछले दो दिन से लगातार चल रही हैं. एक बार फैसला होने के बाद पहले और दूसरे चरण के लिए नामों का एलान एक दो दिन में किया जा सकता है.

बीजेपी की CEC की बैठक
बीजेपी की CEC की बैठक
author img

By

Published : Jan 13, 2022, 9:48 AM IST

Updated : Jan 13, 2022, 11:24 AM IST

नई दिल्ली: भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक (BJP Central Election Committee meeting) शुरू हो चुकी है. बताया जा रहा है कि 300 सीटों के प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लग सकती है. इस बैठक में शामिल होने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा के ऑफिस पहुंच गए हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी वर्चुअली शामिल होंगे. इसके अलावा अमित शाह, बीएल संतोष, शाहनवाज हुसैन, जुएल उरांव भी बैठक में मौजूद रहेंगे. इस बैठक में पीएम मोदी भी वर्चुअली शामिल होंगे.

बताया जा रहा है कि बैठक में यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के लिए प्रत्याशियों के नामों पर मंथन होगा. बैठक के बाद इन राज्यों के विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जाएगी. यूपी में 7 चरण में जबकि मणिपुर में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होगा. बाकी तीन राज्‍यों- पंजाब, गोवा और उत्‍तराखंड में एक ही चरण में चुनाव कराया जाएगा. उत्‍तराखंड, पंजाब और गोवा में मतदान के लिए 14 फरवरी का दिन तय किया है.

उत्तर प्रदेश (UP Elections) समेत पांच राज्यों में होने वाले आगामी विधान सभा चुनाव के लिए बीजेपी में उच्च स्तरीय बैठक पिछले दो दिन से लगातार चल रही हैं.

जल्द हो सकता है उम्मीदवारों का एलान

एक बार फैसला होने के बाद पहले और दूसरे चरण के लिए नामों का एलान एक दो दिन में किया जा सकता है. पिछले दो दिनों में गृहमंत्री अमित शाह, संगठन महासचिव बीएल संतोष, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और दिनेश शर्मा समेत पार्टी से जुड़े अन्य वरिष्ठ नेता लगातार उम्मीदवारों के नामों को लेकर चर्चा की. आज भी बैठक जारी रहेगी.

बीजेपी में लगी इस्तीफों की झड़ी

बता दें कि बीते दो दिनों में प्रदेश की योगी सरकार और बीजेपी में जिस तरह से इस्तीफों की झड़ी लगी है, उसे देखते हुए अटकलें लग रही हैं कि अभी और इस्तीफे भी हो सकते है. स्वामी प्रसाद मौर्य तो चौदह तारीख को धमाका करने की बात कह चुके हैं.

पढ़ें: '...तो अयोध्या से चुनाव लड़ेंगे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ'

दो दिन में कुल 7 विधायकों से हाथ धो बैठी BJP

मंगलवार 11 जनवरी को कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफे का एलान करके धमाका कर दिया. उनके साथ तीन अन्य विधायकों ने भी बीजेपी छोड़ दी. इसके अगले ही दिन यानी 12 जनवरी को वन और पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान का भी इस्तीफा हो गया. इस तरह यूपी में बीजेपी दो दिन में कुल 7 विधायकों से हाथ धो बैठी है.

इन राज्यों में होने हैं विधान सभा चुनाव 2022

बता दें कि देश के पांच राज्यों उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), उत्तराखंड (Uttrakhand), पंजाब (Punjab), गोवा (Goa) और मणिपुर (Manipur) में फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव (Legislative Assembly Elections) होने हैं. इन पांचों राज्यों में 10 फरवरी से मतदान शुरू होंगे और 10 मार्च को सभी राज्यों के नतीजे आ जाएंगे. उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं जबकि उत्तराखंड में 70 सीटें हैं. इसके अलावा पंजाब में 117, मणिपुर में 60 तो गोवा में 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है.

सहयोगी दलों ने की अमित शाह से मुलाकात

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार को अपना दल (एस) की नेता अनुप्रिया पटेल ने केशव प्रसाद मौर्य और स्वतंत्र देव सिंह के साथ देर रात तक सीटों के तालमेल को लेकर चर्चा की, वहीं निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने अपने सांसद पुत्र प्रवीण निषाद के साथ अमित शाह से चर्चा की. सूत्रों ने बताया कि अनुप्रिया पटेल 20 सीटों की मांग कर रही हैं लेकिन भाजपा इसके लिए तैयार नहीं है. सूत्रों के मुताबिक, भाजपा चाहती है कि पिछले विधानसभा चुनाव में अपना दल को जितनी सीटें मिली थी, वह उतनी ही सीटों पर चुनाव लड़े. पिछले विधानसभा चुनाव में अपना दल को गठबंधन के तहत 11 सीटें मिली थीं. पार्टी को नौ सीटों पर जीत मिली थी.

नई दिल्ली: भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक (BJP Central Election Committee meeting) शुरू हो चुकी है. बताया जा रहा है कि 300 सीटों के प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लग सकती है. इस बैठक में शामिल होने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा के ऑफिस पहुंच गए हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी वर्चुअली शामिल होंगे. इसके अलावा अमित शाह, बीएल संतोष, शाहनवाज हुसैन, जुएल उरांव भी बैठक में मौजूद रहेंगे. इस बैठक में पीएम मोदी भी वर्चुअली शामिल होंगे.

बताया जा रहा है कि बैठक में यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के लिए प्रत्याशियों के नामों पर मंथन होगा. बैठक के बाद इन राज्यों के विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जाएगी. यूपी में 7 चरण में जबकि मणिपुर में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होगा. बाकी तीन राज्‍यों- पंजाब, गोवा और उत्‍तराखंड में एक ही चरण में चुनाव कराया जाएगा. उत्‍तराखंड, पंजाब और गोवा में मतदान के लिए 14 फरवरी का दिन तय किया है.

उत्तर प्रदेश (UP Elections) समेत पांच राज्यों में होने वाले आगामी विधान सभा चुनाव के लिए बीजेपी में उच्च स्तरीय बैठक पिछले दो दिन से लगातार चल रही हैं.

जल्द हो सकता है उम्मीदवारों का एलान

एक बार फैसला होने के बाद पहले और दूसरे चरण के लिए नामों का एलान एक दो दिन में किया जा सकता है. पिछले दो दिनों में गृहमंत्री अमित शाह, संगठन महासचिव बीएल संतोष, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और दिनेश शर्मा समेत पार्टी से जुड़े अन्य वरिष्ठ नेता लगातार उम्मीदवारों के नामों को लेकर चर्चा की. आज भी बैठक जारी रहेगी.

बीजेपी में लगी इस्तीफों की झड़ी

बता दें कि बीते दो दिनों में प्रदेश की योगी सरकार और बीजेपी में जिस तरह से इस्तीफों की झड़ी लगी है, उसे देखते हुए अटकलें लग रही हैं कि अभी और इस्तीफे भी हो सकते है. स्वामी प्रसाद मौर्य तो चौदह तारीख को धमाका करने की बात कह चुके हैं.

पढ़ें: '...तो अयोध्या से चुनाव लड़ेंगे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ'

दो दिन में कुल 7 विधायकों से हाथ धो बैठी BJP

मंगलवार 11 जनवरी को कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफे का एलान करके धमाका कर दिया. उनके साथ तीन अन्य विधायकों ने भी बीजेपी छोड़ दी. इसके अगले ही दिन यानी 12 जनवरी को वन और पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान का भी इस्तीफा हो गया. इस तरह यूपी में बीजेपी दो दिन में कुल 7 विधायकों से हाथ धो बैठी है.

इन राज्यों में होने हैं विधान सभा चुनाव 2022

बता दें कि देश के पांच राज्यों उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), उत्तराखंड (Uttrakhand), पंजाब (Punjab), गोवा (Goa) और मणिपुर (Manipur) में फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव (Legislative Assembly Elections) होने हैं. इन पांचों राज्यों में 10 फरवरी से मतदान शुरू होंगे और 10 मार्च को सभी राज्यों के नतीजे आ जाएंगे. उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं जबकि उत्तराखंड में 70 सीटें हैं. इसके अलावा पंजाब में 117, मणिपुर में 60 तो गोवा में 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है.

सहयोगी दलों ने की अमित शाह से मुलाकात

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार को अपना दल (एस) की नेता अनुप्रिया पटेल ने केशव प्रसाद मौर्य और स्वतंत्र देव सिंह के साथ देर रात तक सीटों के तालमेल को लेकर चर्चा की, वहीं निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने अपने सांसद पुत्र प्रवीण निषाद के साथ अमित शाह से चर्चा की. सूत्रों ने बताया कि अनुप्रिया पटेल 20 सीटों की मांग कर रही हैं लेकिन भाजपा इसके लिए तैयार नहीं है. सूत्रों के मुताबिक, भाजपा चाहती है कि पिछले विधानसभा चुनाव में अपना दल को जितनी सीटें मिली थी, वह उतनी ही सीटों पर चुनाव लड़े. पिछले विधानसभा चुनाव में अपना दल को गठबंधन के तहत 11 सीटें मिली थीं. पार्टी को नौ सीटों पर जीत मिली थी.

Last Updated : Jan 13, 2022, 11:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.