बलिया: बलिया सदर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दयाशंकर सिंह (Daya Shankar Singh) के काफिले पर बुधवार देर हमला हुआ. बलिया के अखार गांव में दयाशंकर सिंह पर UP32 EK 7273 नंबर की फॉर्च्यूनर सवार लोगों ने हमला कर दिया. इस दौरान उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया. भाजपा प्रत्याशी दयाशंकर सिंह ने हमले का आरोप सपा कार्यकर्ताओं पर लगाया है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस फॉर्च्यूनर समेत एक युवक को हिरासत में लिया है. पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है.
इधर, भाजपा प्रत्याशी ने आरोप लगाया है कि उनकी हत्या की साजिश थी और इस हमले को योजनाबद्ध तरीके से किया गया था. जिसमें वो बाल-बाल बच गए. बता दें कि दयाशंकर सिंह बलिया की सदर सीट से भाजपा के प्रत्याशी हैं.
दयाशंकर सिंह पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. पिछले दिनों वो और उनकी पत्नी स्वाति सिंह दोनों ही भाजपा से टिकट की दावेदारी कर रहे थे, जिसके बाद पति पत्नी का झगड़ा सबके सामने आ गया था. हालांकि भाजपा ने स्वाति सिंह का टिकट काट दिया और दयाशंकर सिंह को बलिया से टिकट देकर चुनाव लड़ने का मौका दिया.
पढ़ें : UP Election 2022: वोटिंग जारी, योगी बोले- 80% से अधिक सीटें जीतेंगे और भाजपा रिकॉर्ड बनाएगी