ठाणे (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र के ठाणे में बालासाहेबांची शिवसेना (बीएसएस) धड़े के कार्यकर्ताओं द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक कार्यकर्ता पर कथित रूप से हमला करने के सिलसिले में पुलिस ने शनिवार को दोतरफा शिकायतें दर्ज कीं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीएसएस धड़े के दो पूर्व पार्षदों समेत कम से कम 10 व्यक्तियों को पहली प्राथमिकी में नामजद किया गया है.
प्राथमिकी के अनुसार, वागले मंडल के महासचिव प्रशांत जाधव 30 जनवरी को जब अपने जन्मदिन पर बैनर लगा रहे थे तब उनपर हमला किया गया था. फिलहाल मुंबई के जेजे अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. उनके पिता पर भी हमला किया गया था.
शनिवार रात को जाधव, उनके पिता और दो अन्य के खिलाफ भी वागले एस्टेट थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इसके अनुसार जाधव ने बीएसएस धड़े की एक पूर्व पार्षद पर तब हमला किया जब उन्होंने एवं अन्य ने उनके बैनर लगाने पर ऐतराज किया, क्योंकि उससे एक हाउसिंग सोसायटी में सूर्य की रोशनी आने में दिक्कत हो रही थी. अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. घटना को लेकर बीजेपी विधायक निरंजन डावखरे और संजय केलकर ने वागले एस्टेट डिवीजन के सहायक पुलिस आयुक्त गजानन कबदुले से मुलाकात की.
पढ़ें: करीब 500 नमूनों के जीनोम अनुक्रमण 'इन्साकॉग’ प्रयोगशालाओं में किए जा रहे
भाजपा ने पुलिस पर मामले को गंभीरता से नहीं लेने का आरोप लगाया था. दावखरे ने कहा कि हमने पुलिस से बिना किसी दबाव के इसमें शामिल लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने और मामले को गंभीरता से लेने का अनुरोध किया है. हम चाहते हैं कि जाधव पर हमला करने वालों को सजा मिले. दूसरी ओर, रेपले ने कहा कि जाधव हमारी महिला पार्टी कार्यकर्ताओं को गाली दे रहे थे और धक्का दे रहे थे, जिसके कारण लड़ाई हुई. हमारी पार्टी के एक कार्यकर्ता ज्योतिराम राणे को भी सिर में चोट लगी है और वह अस्पताल में भर्ती है.
पढ़ें: कोविड के प्रकोप के बीच चीन में अंतिम संस्कार गृहों पर भारी दबाव
(पीटीआई-भाषा)