भुवनेश्वर: राज्य निर्वाचन आयोग (state election commission) द्वारा दी गई नवीनतम जानकारी के मुताबिक बीजद ने 610 में से 542 जिला परिषद सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं विपक्षी भाजपा और कांग्रेस को क्रमश: 31 और 30 सीटों पर जीत मिली है. जबकि अन्य और निर्दलीयों के खाते में केवल सात सीटें गई हैं.
आयोग के मुताबिक बाकी की 241 जिला परिषद सीटों पर मतों की गिनती जारी है. अबतक के रुझानों के मुताबिक मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की पार्टी वर्ष 2012 में हुए ग्रामीण चुनाव में मिले सबसे अधिक 651 सीटों के अपने रिकॉर्ड को तोड़ती नजर आ रही है. ओडिशा में हुए पंचायत चुनाव में करीब 2.2 लाख प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है और राज्य निर्वाचन आयोग पहले 36523 वार्ड सदस्यों, 126 सरपंचों, 326 समिति सदस्यों और एक जिला परिषद सदस्य को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर चुका है.
यह भी पढ़ें- Odisha Panchayat Election: पहले चरण में 70 फीसदी मतदान, कई जगहों पर लूटे गए बैलेट बॉक्स
बीजद ने कालाहांडी, मयूरभंज, बोलंगीर, संबलपुर और सुंदरगढ़ जिलों में भाजपा से कई जिला परिषद सीटें छीनी है जहां पर भगवा पार्टी ने पिछले ग्रामीण चुनाव और वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया था. वर्ष 2017 में भाजपा 297 जिला परिषद सीटों को जीत कर मुख्य विपक्षी पार्टी बनी थी जबकि वर्ष 2012 के चुनाव में उसे महज 36 सीटें मिली थी. वहीं कांग्रेस को वर्ष 2017 के पंचायत चुनाव में केवल 60 सीटों पर जीत मिली थी.